अजमेर:-मां सावित्री बाई फुले संस्थान द्वारा गर्मी में पानी पिलाने के लिए 40 से अधिक पानी की टंकियों का निशुल्क वितरण किया गया। संस्था की अध्यक्ष शारदा मालाकार ने बताया कि टंकियों का वितरण शुभारंभ तेजाजी के मंदिर भोपों का बाड़ा अजमेर वार्ड संख्या 62 के पार्षद नरेंद्र तुनवाल ने किया गया।
इस अवसर पर संस्थान की उपाध्यक्ष पुनम तंवर राकेश कुमार, पूर्व पार्षद आशा तुनवाल, अशोक अजमेरा, अरूण, ललित, दिनेश, राजेश ओझा सहित कई वार्डवासी मौजुद थे।
पार्षद तुनवाल ने बताया की बालाजी सेवा समिति की और से 155 से अधिक पानी की टंकियो का वितरण किया जा रहा है। वार्ड के जागरूक पशुप्रेमीयों द्वारा टंकी मांगने पर उनके घरों के बाहर तक सिमेन्ट की टंकियो को छुडवाने की व्यवस्था भी निशुल्क रखी गई है।