जोधपुर:-भाजपा की परिवर्तन यात्रा में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने एक बार फिर से गांधी परिवार पर निशाना साधा। कांग्रेस के चंद्रयान पर दिए बयान पर वे बोले- कभी-कभी मैं सोचता हूं मोदी जी को बोलूं एक बड़ा सा चंद्रयान बनाएं और गांधी फैमिली को उसमें डाल चांद पर भेज दें।
इससे हमारे देश की सारी समस्या एक ही बार में खत्म हो जाएगी। सरमा ने कहा कि कांग्रेस को हिंदू का भी सम्मान करना होगा। असम के मुख्यमंत्री शुक्रवार रात को जोधपुर में जैसलमेर से निकली परिवर्तन यात्रा के समापन में बोल रहे थे।
हिंदू का सम्मान करना होगा नहीं तो हिसाब बराबर कर देंगे
असम के सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा- अब समय आ गया है कि कांग्रेस को जवाब देने का कि कांग्रेस को भारत में राजनीति करनी है तो हिंदू का सम्मान करना होगा। वरना हम हिसाब बराबर कर देंगे। यह बात पक्की है।
वे बोले- जब तक केंद्र में नरेन्द्र मोदी नहीं आए थे, तब तक अयोध्या में बाबर जिंदा रहा, मोदी आए और बाबर साफ हो गया। असम और यूपी में जब से भाजपा की सरकार है वहां बाबर, औरंगजेब को एक जगह बैठा के रखा है, एक इंच भी हिलने नहीं दिया।
हिंदुत्व पर गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि जब राजस्थान आया तब किसी ने कहा कि गहलोत ने कहा है यहां हिंदुत्व पर राजनीति नहीं होगी। तब मैंने कहा- गहलोत आप कौन हैं हिंदुत्व को रुकवाने वाले ? पांच हजार साल से पहले भारत में हिंदू था हिंदू है और हिंदू रहेगा आप कुछ नहीं कर सकते।
हिंदू को जिसने भी रुकवाने की कोशिश की उनको ही टक्कर लेना पड़ा और और भारत वर्ष में हिंदू के साथ अन्याय करके आपके लिए जीना संभव नहीं है यह बात समझ लो।
बोले- हिंदू सिर जुदा करना नहीं जानता, हिसाब बराबर जरूर करना जानता है
असम के सीएम इससे पहले गुरुवार दोपहर कोटा के नयापुरा स्टेडियम में आयोजित सभा काे भी संबोधित किया था। जोधपुर और कोटा की दोनों सभाओं में उन्होंने उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र किया। जोधपुर में भी इसका जिक्र करते हुए कहा- अगर असम में इस तरह की घटना होती तो हम पांच मिनट में हिसाब बराबर कर देते, लेकिन राजस्थान में पीड़ित परिवार की सुध तक नहीं ली जा रही है।
वे बोले- जब कांग्रेस मुसलमानों के बारे में बोलती है तो तत्काल एक्सप्लेन कर दिया जाता है, जब ईसाई के बारे में बोला जाता है तो भी एक्सप्लेन कर लिया जाता है, लेकिन जब हिंदू के बारे में बोला जाता है कांग्रेसी कुछ भी नहीं बोलते हैं।
सभा में कहा-्हिंदू सिर जुदा करना नहीं जानता, लेकिन जब चुनाव आता है तो ईवीएम मशीन के जरिए हिसाब बराबर करना जरूर जानता है। वे बोले- देश के कोने-कोने में हिसाब बराबर करने का समय आ गया है और यह काम चुनावों में हमें करना हैं। राजस्थान वीरों की धरती है, इसलिए सनातन हिंदू उससे जुदा नहीं हो सकता है।
यूपी के उप मुख्यमंत्री ने भी कांग्रेस पर साधा निशाना
सभा में यूपी के डिप्टी सीएम केशन प्रसाद मौर्य ने भी राजस्थान सरकार निशाना साधा। वे बोले-राजस्थान में भ्रष्टाचार और अपराधियों का बोलबाला है। पहले यूपी में भी ऐसा ही होता था। अपराधी पुलिस को डराते थे, लेकिन वहां जब से भाजपा की सरकार बनी अपराधी यूपी छोड़कर भाग गए या जेल में हैं।
वे बोले- आज यूपी में दूरबीन लेकर खोजने पर भी कांग्रेस दिखाई नहीं देती। यूपी कई मामलों में आगे है, लेकिन एक मामले में राजस्थान से पीछे है। अभी यूपी में 80 लोकसभा सीटों में से एक सांसद कांग्रेस का है, लेकिन यहां तो आपने 25 के 25 सांसद भाजपा के जिता दिए। आपको आगे भी ऐसा ही करना है।