गणेश चथुर्ती मुहूर्त 2023

Jyotish/Religion Religion

वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ निर्विघ्नम कुरूमे देव सर्वकार्येषु सर्वदा भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि दिनांक 19 सितंबर 2023 को चतुर्थी तिथि दोपहर 1: 43 मिनट तक रहेगी गणेश पूजन के लिए मध्यान्ह काल वृश्चिक लग्न सहित को श्रेष्ठ माना गया है इस बार गणेश चतुर्थी मंगलवार को पढ़ने से यह महा चतुर्थी हो गई है अर्थात इसका महत्व अन्य गणेश चतुर्थी से काफी अधिक फल दायक और सिद्धिदायक माना गया है 18 सितंबर को दोपहर 12:39 से चतुर्थी तिथि प्रारंभ हो जाएगी परंतु उदयात तिथि का महत्व होने से 19 सितंबर को चतुर्थी तिथि सूर्योदय कालीन और दोपहर तक रहेगी इसलिए 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा गणेश चतुर्थी को अबूझ मुहूर्त माना गया है इसमें समस्त मांगलिक कार्य करना बड़ा शुभ माना गया है वाहन खरीदना सोना खरीदना बर्तन खरीदना भूमि मकान आदि की खरीदारी बहुत ही शुभ मानी गई है और महा चतुर्थी होने से इस दिन गणेश जी की पूजा अर्चना अभिषेक और मोदक चढ़ाने से अभीष्ट फल की प्राप्ति होती है धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गणेश जी का जन्म भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि स्वाति नक्षत्र और सिंह लग्न में दोपहर में हुआ था इसलिए गणेश जी की पूजा का दोपहर काल में विशेष महत्व माना जाता है आप भी गणेश जी की मूर्ति स्थापना दोपहर के शुभ मुहूर्त में कर सकते हैं गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक विधि विधान के साथ में गणेश जी की पूजा उपासना करने का विधान बताया गया है गणेश पूजन के लिए श्रेष्ठ समय मध्यान्ह कल प्रातः 11:57 से दोपहर 12:35 तक रहेगा वृश्चिक लग्न प्राप्त 10:41 से दोपहर 12:59 तक रहेगा चार लाभ अमृत का चौघड़िया प्रातः 9:19 से दोपहर 1:51 तक शुभ का चौघड़िया दोपहर 3:22 से दोपहर 4:53 तक रहेगा

गणेश चतुर्थी 2023 स्पेशल राशिफल

राशि अनुसार करें गणेश जी की पूजा

मेष(Aries) राशि वाले आज के दिन लाल रंग सुंदर गणेश जी की प्रतिमा लेकर आए एक थाली में स्थापित करे आप सपरिवार सहित आचमनीआदि करके पवित्र हो जाए और अपने घर या व्यापारिक प्रतिष्ठान में जहां मंदिर बना हो वहा शुद्ध आसन बिछाकर बैठ जाए मनसे पवित्र हो जाए और विधि विधान से दूध से पंचामृत से गणेश अथर्वशीर्ष से या श्री गणेशाय नमः आदि मंत्र से अभिषेक करें फिर शुद्ध जल से स्नान करवाकर सिंदूर का चोला चढ़ाएं वस्त्र यज्ञोपवित धारण करवाए कुमकुम अक्षत चढ़ाएं सुन्दर पुष्प माला अर्पित करे इत्र चढ़ाये दूर्वा चढ़ाये शमी पत्र अर्पित करें मोदक का भोग लगाएं पांच प्रकार के फल चढ़ाएं गुड धानी का भोग लगाएं पान सुपारी लोग इलायची अर्पित करे और गणेश जी की कपूर से आरती करें पुष्पांजलि करे I

वृष(Taurus) राशि वाले आज के दिन सुंदर पीले रंग की गणेश जी की प्रतिमा लेकर के आए और विधि विधान के साथ में गणेश जी की उपरोक्त विधि पूर्वक पूजन करें और गणेश जी को आज के दिन लड्डू चढ़ाये गणेश जी की कपूर आरती करें सपरिवार तो आपकी मनोकामना पूर्ण होगी I

मिथुन(Gemini) राशि वाले हरे रंग की एक गणेश जी की सुंदर प्रतिमा लेकर के अपने घर में आए या व्यापारिक केंद्र में भी लेकर के आ सकते हैं और विधि विधान से उपरोक्त विधि से गणेश जी की परिवार सहित पूजन करें और फिर गणेश जी की आरती करें दुर्वा चढ़ाना नहीं भूले I

कर्क(Cancer) राशि वाले आज के दिन श्वेत रंग की एक गणेश जी की सुंदर प्रतिमा लेकर के आए विधि विधान से गणेश जी का अभिषेक आदि कार्य करें विधि पूर्वक पूजन करें और फिर गणेश जी की आरती करें मोदक का भोग लगाएं I

सिंह(Leo) राशि वाले लाल या सिंदूरी कलर की गणेश जी की प्रतिमा लेकर के आए और विधि पूर्वक उपरोक्त विधि के अनुसार गणेश जी का अभिषेक आदि करके और उनको सिंहासन में विराजित करें और फिर आप अनंत चतुर्दशी तक गणेश जी की नियमित पूजा अर्चना करें तो आपकी सब मनोकामनाएं पूर्ण होगी I

कन्या(Virgo) राशि वाले हरे रंग की एक गणेश जी की प्रतिमा लेकर के आए और आज के दिन आप विधि विधान से सब परिवार उपरोक्त विधि अनुसार गणेश जी की पूजा करें और गणेश जी के आरती करें कपूर से आरती उतारे I

तुला(Libra) राशि वाले श्वेत रंग की एक गणेश जी की प्रतिमा लेकर अपने घर में या व्यापारिक प्रतिष्ठान में लाएं और उपरोक्त विधि से गणेश जी की पूजा करें घर के द्वार पर बंधनवार लगाएं तोरण लगाए परिवार सहित गणेश जी की आरती करें I

वृश्चिक(Scorpio) राशि वाले आज के दिन लाल रंग की गणेश जी की प्रतिमा लेकर के आए विधि विधान से उपरोक्त विधि से पूजन करें और गणेश जी को मोदक चढ़ाये अनार का भोग लगाएं I

धनु(Sagittarius) राशि वाले पीले रंग की एक गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करें उपरोक्त विधि से गणेश जी की पूजन करें अभिषेक करें कपूर आरती करें और गणेश जी को केला आदि फलों का भोग लगाएं I

मकर(Capricorn) राशि वाले कृष्ण रंग की एक गणेश जी की मूर्ति लेकर के घर पर आए और विधि विधान से गणेश जी की उपरोक्त विधि से पूजन करें गणेश जी को मोदक का भोग लगाए कपूर आरती करें I

कुंभ(Aquarius) राशि वाले कुछ कृष्ण वर्ण धारण किए हुए गणेश जी की मूर्ति अपने घर में स्थापित करें और उपरोक्त विधि से गणेश जी की पूजन करें कर्पूर आरती करें और बेसन के लड्डू का आज के दिन भोग लगे I

मीन(Pisces) राशि वाले आज के दिन पीले रंग की गणेश जी की प्रतिमा अपने घर या व्यापार में स्थापित करें उपरोक्त विधि से गणेश जी का अभिषेक आदि कार्य करें गणेश जी के मिष्ठान का भोग लगे फल अर्पित करें और कपूर आरती करें इस प्रकार से सभी राशि वाले गणेश जी की पूजा अर्चना करें इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होगी I

ज्योतिषाचार्य पंडित बंशी लाल शास्त्री जन्म कुंडली प्रश्न कुण्डली वास्तु रत्न विशेषज्ञ मोबाइल नंबर 9314528678