जयपुर:कांग्रेस ने गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीणा को विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष बनाया है, जबकि आदर्श नगर विधायक रफीक खान को चीफ व्हिप बनाया गया है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं.
नियुक्ति पर बधाई और शुभकामनाएं : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा, ‘गंगापुर सिटी से विधायक रामकेश मीणा को उपनेता प्रतिपक्ष एवं आदर्श नगर से विधायक रफीक खान को चीफ व्हिप नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई और उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं. मुझे विश्वास है कि आप पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वहन कर सदन में राजस्थान के मुद्दों को बल देंगे.’
ओबीसी, दलित के बाद मुस्लिम और एसटी वर्ग को तरजीह : कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जाट (ओबीसी) वर्ग से हैं, जबकि नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली दलित वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं. अब उप नेता प्रतिपक्ष अनुसूचित जनजाति वर्ग के प्रतिनिधि के तौर पर रामकेश मीणा को बनाया गया है. मुस्लिम वर्ग के प्रतिनिधि के तौर पर रफीक खान को चीफ व्हिप बनाया गया है. आगामी दिनों में पांच सीट पर उपचुनाव के मद्देनजर भी जातिगत समीकरण को इस नियुक्ति में ध्यान में रखा गया है.