राजस्थान में गणगौर की धूम,जयपुर और उदयपुर में भव्य सवारी निकाली गई

Front-Page Jaipur Jodhpur Rajasthan Rajasthan-Others Udaipur

राजस्थान के कई शहरों में गणगौर महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। जयपुर, उदयपुर और जोधपुर समेत कई शहरों में पारंपरिक शोभायात्राएं निकाली जा रही हैं।

उदयपुर में जगदीश चौक पर गणगौर की सवारी के आगे कलाकारों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। यहां नाव पर भी गणगौर की सवारी निकाली जाएगी, जो महोत्सव का खास आकर्षण है।

जयपुर में राजसी शान-ओ-शौकत के साथ शोभायात्रा निकाली गई। पूर्व राजपरिवार के सदस्य पद्मनाभ सिंह ने गणगौर माता का पूजन किया। पहली बार ड्रोन के जरिए शोभायात्रा पर फूल बरसाने की विशेष व्यवस्था की गई है।

जोधपुर में भी भव्य आयोजन हो रहा है। यहां गवर माता की प्रतिमा को 2 किलो सोने से सजाया गया है, जिससे श्रद्धालुओं में खास उत्साह है।

परंपराओं और लोक संस्कृति का अनूठा संगम

पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत के मुताबिक, जयपुर की शोभायात्रा में इस बार 250 से ज्यादा लोक कलाकार हिस्सा ले रहे हैं। सजी-धजी पालकियों, ऊंट, घोड़ों और हाथियों की संख्या पहले से ज्यादा रखी गई है।

महोत्सव में 24 लोगों का दल पारंपरिक वेशभूषा में विशेष प्रस्तुति देगा, जबकि अरवाड़ा संप्रदाय के अनुयायी भी अपनी पारंपरिक परफॉर्मेंस पेश करेंगे।

गणगौर महोत्सव न केवल राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है, बल्कि यह पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।