गंगोत्री धाम के कपाट कल 26 अक्तूबर को होंगे बंद

Trending

केदारनाथ धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट बंद होंगे 27 अक्टूबर को

Dehradun : चारधाम यात्रा-2022 में इस बार श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली है। गंगोत्री धाम के कपाट कल बुधवार 26 अक्टूबर को बंद कर दिए जाएंगे। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। जबकि, केदारनाथ धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट को 27 अक्टूबर के दिन बंद कर दिया जाएगा।

चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को बंद होंगे। कोरोना के बाद शुरु हुई चारधाम यात्रा में देश-विदेश से तीर्थ यात्री भारी संख्या में दर्शन करने को उत्तराखंड पहुंचे हैं। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के आंकड़ों की बात मानें तो चारधाम तथा हेमकुंट साहिब लोकपाल तीर्थ को मिलाकर कुल तीर्थयात्री 4556634 दर्शन कर चुके हैं। 

तीर्थ यात्रियों का टूटा रिकॉर्ड 
8 मई को खुले बदरीनाथ धाम में 24 अक्टूबर शाम तक  1644085 तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किए हैं। जबकि 6 मई को खुले केदारनाथ धाम में अबतक कुल 1555543 तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं, जबकि हेलीकॉप्टर से अब तक 150182 तीर्थयात्री धाम में पहुंचे हैं।  3 मई से 24 अक्टूबर तक गंगोत्री धाम में 624371, और यमुनोत्री धाम में 485635 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचनेवाले तीर्थयात्रियों की संख्या 3199628 है, जबकि गंगोत्री-यमुनोत्री 1110006 श्रद्धालु पहुंचे हैं। 

चारधाम यात्रा मार्ग सुचारू 
बदरीनाथ, केदारनाथ एवं गंगोत्री और यमुनोत्री धाम पर सभी हाईवे खुले हुए हैं। बोल्डर की वजह से कुछ मिनटों के लिए सड़क बंद होने पर प्रशासन की टीम ने रास्ता खोल दिया जा रहा है। चारों धामों में पारा गिरने से सर्दी बढ़ी पर राहत की बात है कि मौसम सामान्य है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग,  केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग,  यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग और गंगोत्री राजमार्ग यात्रियों के लिए खुला हुआ है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *