गैंगस्टर रोहित गोदारा की जयपुर में दो मर्डर करवाने की योजना विफल हो गई। करधनी थाना पुलिस ने गुरुवार को हथियारबंद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मर्डर के लिए रेकी की थी और शूटर का इंतजार कर रहे थे। पुलिस अब अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी है।
DCP (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया- गजराज सिंह उर्फ गज्जू (48) निवासी सेवापुरा दौलतपुरा हाल 22-गोदाम सोडाला, मृणाल कपूर (31) निवासी गणेश नगर 200 फीट बाइपास और रवि विश्नोई (38) निवासी घडसाना अनूपगढ हाल संजय नगर-बी जोशी मार्ग झोटवाड़ा को अरेस्ट किया है। गुरुवार सुबह मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर तीनों को पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देसी पिस्टल और 2 कारतूस बरामद किए है। पूछताछ में आरोपियों से गैंगस्टर रोहित गोदारा के साथ मिलकर जयपुर में दो मर्डर करवाने की प्लानिंग का पता चला है।
हत्या के लिए कर रहे थे प्लानिंग
पूछताछ में गजराज सिंह उर्फ गज्जू, मृणाल कपूर और रवि विश्नोई के गैंगस्टर रावताराम स्वामी उर्फ रोहित गोदारा संगठित गैंग के बदमाश होना सामने आया है। गैंगस्टर रोहित गोदारा के साथ मिलकर तीनों आरोपी बदमाश दो व्यक्तियों की हत्या की प्लानिंग कर रहे थे। बदमाश गजराज सिंह उर्फ गज्जू पुरानी रंजिश के चलते विवेक (बदला हुआ नाम) की हत्या करना चाहता था।
हत्या के लिए गज्जू ने अपने दोस्त मृणाल कपूर से हथियार मंगवाने के लिए मदद मांगी। मृणाल कपूर ने गज्जू को बताया कि बदमाश रवि विश्नोई का कॉन्टैक्ट रावताराम स्वामी उर्फ रोहित गोदारा से है। रवि विश्नोई से कॉन्टैक्ट करने पर गज्जू को बताया कि गैंगस्टर रोहित गोदारा किसी व्यक्ति सुरेश (बदला हुआ नाम) की हत्या की प्लानिंग कर रहा है।
गैंगस्टर गोदारा के थे शूटर-हथियार
गैंगस्टर रोहित गोदारा, जिस व्यक्ति का मर्डर करवाना चाहता है, उसके जयपुर आने पर रेकी कर उसकी लोकेशन की पूरी सूचनर देनी है। गैंगस्टर रोहित गोदारा का ये काम करने पर वह हथियार और शूटर दोनों उपलब्ध करवा देगा। तीनों बदमाशों ने रेकी कर गैंगस्टर रोहित गोदारा को सूचना दी। उसके बदले में गैंगस्टर रोहित गोदारा ने उन्हें हथियार उपलब्ध करवा दिए। जयपुर में दोनों हत्या के लिए रेकी कर प्लानिंग कर ली गई। गैंगस्टर रोहित गोदारा के भेजे गए शूटर सहित अन्य बदमाशों को रुकवान के लिए गिरफ्तार तीनों बदमाश करधनी इलाके में होटल ढूंढ रहे थे।