गैंगस्टर रोहित का भाई बोला- गुंडों का परिवार नहीं होता:हमारा कोई संपर्क नहीं, कहा- 13 साल से मां-बाप कोर्ट के चक्कर काट रहे

Bikaner Rajasthan Rajasthan-Others

बीकानेर :- सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या कराने वाले बदमाश रोहित गोदारा का भाई हनुमान राम स्वामी बोला- 13 साल से मां-बाप कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं। मां को कम दिखता है, चल नहीं पाती, लेकिन तारीख पर कोर्ट ले जाना पड़ता है। ऐसे गुंडे से हमारा कोई संपर्क नहीं है। इनका कोई परिवार नहीं होता। ऐसे लोगों का कोई समय नहीं होता। गैंगस्टर के भाई ने ये सब सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा।

भाई बोला- दहेज का पहला केस और क्राइम की दुनिया में आया रोहित
हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर के बड़े भाई ने वीडियो में कहा- तेरह साल पहले दहेज के एक मामले में रोहित पर पहला केस हुआ था। इसके बाद से वह फरार है। कभी तारीख पर नहीं आया, लेकिन मेरे बूढ़े मां-बाप को कोर्ट जाना ही पड़ रहा है।

इधर, गैंगस्टर ठेहट का मर्डर करने वाले बदमाशों को बीकानेर से पैसे भेजे गए। 5 बार में बदमाशों को पैसे ट्रांसफर किए गए। बीकानेर पुलिस ने मामले में एक और बदमाश को गिरफ्तार किया है। इधर, मर्डर की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा के भाई का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में वह बता रहा है कि कैसे रोहित के कारण उसके मां-बाप 13 साल से कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं।

बीकानेर पुलिस ने बुधवार को इस मामले में गंगा शहर थाना क्षेत्र के किशमीदेसर गांव से उमेश माली को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है आरोपी ने करीब 4 से 5 बार हत्या करने वाले बदमाशों को रुपए ट्रांसफर किए थे।

कई बार रुपए ट्रांसफर हुए
ASP अरविंद बुडानिया ने बताया कि उमेश ने बीकानेर से शूटर्स को रुपए ट्रांसफर किए थे। ये रुपए कब और क्यों भेजे गए? इस बारे में पड़ताल की जा रही है। उमेश ने एक बार नहीं बल्कि चार से पांच बार रुपए ट्रांसफर किए थे।

इसके अलावा बीकानेर से ही शूटर जतिन को भी रुपए ट्रांसफर किए गए थे। इस मामले में पहले ही दो युवकों की गिरफ्तारी हो चुकी है। उमेश के अलावा भी बीकानेर से दो-तीन युवकों ने अलग-अलग समय में 40 से 50 हजार रुपए भेजे थे।

बीकानेर से हथियारों का भी कनेक्शन अब तक हुई जांच में ये भी सामने आ रहा है कि हथियार भी बीकानेर से बदमाशों तक पहुंचाए गए थे। हालांकि बीकानेर की जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) इसकी जांच कर रही है। अब तक पुलिस ने बीकानेर से पांच लोगों को दबोचा है। पूछताछ में हथियार सप्लाई के संकेत मिले हैं। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हथियार किसने सप्लाई किए और कब किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *