जोधपुर:-नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए 850 किलो गांजा जब्त किया है. इसकी कीमत 4 करोड़ 30 लाख रुपए बताई जा रही है. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जबकि एक व्यक्ति मौके से भाग गया. एनसीबी के जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी ने बताया कि हमें इस बात इनपुट मिला था कि जोधपुर के हुक्का बार और उच्च शिक्षण संस्थानों के आस-पास गांजे की भारी मात्रा में खपत हो रही है. इसके कई तथ्य भी मिले हैं. सोनी ने बताया कि मारवाड़ में गांजे का उपयोग बहुत कम होता है, लेकिन इस इनपुट के बाद हमने ऑपरेशन शंकर के तहत कार्रवाई शुरू की. कुछ दिनों पहले जयपुर में 35 किलो गांजा पकड़ा गया था. गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया था कि जोधपुर में बड़ी खेप आने वाली है. गौरा होटल के पास एक गाड़ी में नशे की बड़ी खेप की डिलीवरी दी जा रही थी. टीम के पहुंचने पर सप्लायर भाग गया, जबकि डिलीवरी लेने वाले अनिल विश्नोई को पकड़ लिया गया.
उड़ीसा से आया गांजा, रास्ते में बदले वाहन : सोनी ने बताया कि टीम को जानकारी मिली थी कि उड़ीसा और आंध्रप्रदेश की सीमा पर स्थित सिलेरु कस्बे से गांजा आता है. यह नशे की बड़ी खेप भी वहींं से आई थी. जोधपुर पहुंचने तक चकमा देने के लिए रास्ते में कई जगह पर वाहन बदले भी गए. एनसीबी अब इस मामले में पकड़े गए आरोपियों से पूरी सप्लाई चेन का पता लगाने का प्रयास कर रही है.