न्यास अध्यक्ष ओपी बुनकर ने तैयारियों को लेकर लिए बैठक। आकर्षक लाइटिंग से जगमग हुआ शहर, शहर में एक दर्जन प्रमुख स्थानों पर एलईडी स्क्रीन से लोकार्पण समारोह का होगा लाइव प्रसारण।
कोटा : दीपावली से पूर्व कोचिंग सिटी कोटा को 21 अक्टूबर को 711 करोड़ के 20 विकास कार्यों की सौगात सीएम अशोक गहलोत एवं नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल देंगे। लोकार्पण समारोह की तैयारियों को लेकर मंगलवार को नगर विकास न्यास के चेयरमैन कलेक्टर ओपी बुनकर ने लोकार्पण समारोह की बैठक ली। न्यास कार्यालय में आयोजित हुई बैठक में चेयरमैन में सभी सभी प्रोजेक्टस जिनका लोकार्पण होना है उनकी क्रमवार अधिकारियों से रिपोर्ट लेकर लोकार्पण की जाने वाली सभी स्थानों पर सभी कार्यों को पूर्ण करने के साथ सौन्दर्यकरण, प्लांटेशन, लाइटिंग, साफ सफाई सहित सभी कार्यो को समय पर करने के निर्देश दिए । ओपी बुनकर ने बताया कि लोकार्पण किए जाने वाले सभी पॉइंटस पर तैयारियां अंतिम चरण में है सभी स्थानों पर फिनिशिंग, डेकोरेशन, लाइटिंग साफ सफाई समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं साथ ही जिन स्थानों पर मलबे, या मिट्टी पड़ी हैं उनको भी मौके से तुरंत हटाने के लिए अभियंताओ को निर्देशित किया गया हैं। शहर वासियों को भी दीपावली पर आवागमन की सुगमता के साथ सौंदर्यीकरण एवं लाइटिंग साफ सफाई व्यवस्थित रखी जाए इसके लिए विशेष निर्देश दिए है । लोकार्पण वाले सभी पॉइंट्स के अप्रोच सड़को को भी दुरुस्त आकर्षक बनाने के लिए निर्देशित किया गया हैं। उन्होंने बताया कि शहर की अधिकांश सड़कें बनकर तैयार हो चुकी हैं खूबसूरत लाइटिंग भी अधिकांश जगहों पर लगा दी गई हैं। बैठक के दौरान न्यास अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि फ्लाईओवर के नीचे अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और सौंदर्य करण को नुकसान पहुंचाने वाले पुराने वाहन सहित अन्य चीजों को मौके से हटाया जाए। बैठक के दौरान न्यास अध्यक्ष ने शहर में सड़कों के निर्माण की गति पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए अधिकारियों को बधाई दी साथ ही जिन क्षेत्रों में अभी सड़क बनाने का कार्य जारी है उनको जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य अभियंता ओपी वर्मा ने लोकार्पण होने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सभी पॉइंट पर शिलापट्ट पेडेस्टल लगाए जा चुके है शिलापट्ट तैयार हैं उन पर आकर्षक सजावट भी की जायेगी।
शहर में एक दर्जन प्रमुख स्थानों पर एलईडी स्क्रीन पर होगा लोकार्पण समारोह का लाइव प्रसारण
21 अक्टूबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल जयपुर से वर्चुअल लोकार्पण समारोह में शामिल होकर कोटा को बड़ी सौगात देंगे। समारोह का सीधा प्रसारण श्रीनाथपुरम यूआईटी ऑडिटोरियम में होगा। कोटा में इस समारोह में बड़ी संख्या में शहर के प्रबुद्ध जन, शहरवासी कांग्रेस नेता प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे इसके साथ ही लोकार्पण समारोह का सीधा प्रसारण शहर में 12 प्रमुख स्थानों पर स्टेशन सुभाष लाइब्रेरी के पास, विवेकानंद चौराहा नयापुरा, महाराणा प्रताप कुन्हाड़ी, गुमानपुरा, कैथूनीपोल थाने के पास,, रामपुरा, घंटाघर, केशवपूरा चौराहा, अहिंसा सर्किल, डीसीएम चौराहा , कलेक्ट्री परिसर, यूआईटी गेट पर एलईडी के जरिए किया जाएगा शाहरवासी इस लोकार्पण समारोह को देख सकेंगे। प्रत्येक स्थान पर नगर विकास न्यास द्वारा व्यवस्थित इंतजाम किए जाएंगे वही नगर विकास न्यास के विशेष अधिकारी आरडी मीणा ने लोकार्पण से पूर्व मंगलवार को सभी पॉइंट्स का मौके पर जाकर निरीक्षण किया और अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए।
बैठक में सचिव राजेश जोशी उपसचिव चंदन दुबे ताहिर मोहम्मद मुख्य अभियंता ओपी वर्मा, मुख्य लेखा अधिकारी टीपी मीणा सहित न्यास के अधिकारी एवं अभियंता मौजूद रहे।