सीएम गहलोत बोले- ओम भी है, शांति भी है, फिर कमी किस बात की .. ‘केवल एयरपोर्ट की कमी रह गई’ !

Jaipur Politics Rajasthan

Jaipur :

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज कोटा के 700 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। विकास कार्यों की बनी डॉक्यूमेंट्री को देखने के बाद सीएम गहलोत ने धारीवाल की तारीफ करते हुए कहा कि मंत्री शांति धारीवाल ने लोकल फंड इकट्ठा किया। उन्होंने स्टेट गवर्नमेंट से पैसा नहीं लिया। बल्कि यूआईटी व लोकल गवर्नमेंट के आधार पर इन्होंने खुद सोर्स डवलप किया। यानी इसे कहते हैं ‘कमाओ और खाओ’। कमाओ और खाओ मतलब इन्होंने पैसा पैदा भी किया और लगाया भी। इससे सुंदर स्वरूप कोटा का निखर के आया है। इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी।

उन्होंने कहा कि धारीवाल जी को टूरिज्म को लेकर शिकायत थी, कि कोटा कोई जाता नहीं। अब जो जाकर जो स्वरूप निकलकर आए है। उसके बाद अब आने वाले वक्त के अंदर टूरिज्म कोटा की तरफ आकर्षित होंगे। उन्होंने कहा कि केवल एक एयरपोर्ट की कमी रह गई है। कोटा में हवाई अड्डा बने इसके लिए मैंने भी कोशिश कर रखी है। हमने जमीन की बात भी कर ली है। स्पीकर बिरला भी मदद को तैयार है। उन्होंने कहा कि ओम बिरला स्थानोय सांसद व लोकसभा स्पीकर भी है। अगली बार ओम बिरला आए तो आप लोग उनसे बात करिएगा, में भी उनसे बात करूंगा।

‘ओम शांति, ओम शांति’ की असेंबली के अंदर बहुत बड़ी कहावत है। जब ओम भी है, और शांति भी है, तो कमी किस बात की है। हम हम सबको मिलकर एयरपोर्ट लाना ही है। कोटा के अंदर एयरपोर्ट एयरपोर्ट आते ही टूरिज्म व इंडस्ट्री में विकास के नए रास्ते खुल जाएंगे।

अपने संबोधन के दौरान सीएम गहलोत ने सरकार के विकास कार्य गिनाए साथ ही योजनाओं के बारें में जानकारी दी। उन्होंने ने कहा की राजस्थान सरकार की योजनाओं को केंद्र सरकार को पूरे देश में लागू करना चाहिए।विकसित देशों की तरह सोशल सिक्योरिटी में केंद्र को आगे आना चाहिए। गहलोत ने संबोधन के दौरान इंद्रागांधी, राजीव गांधी के कार्यकाल हुए नवाचार व योजनाओं का बखान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *