कोटा : गहलोत-धारीवाल कल करेंगे 700 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण

Kota Rajasthan

Kota : 21 अक्टूबर को मुख्यंत्री अशोक गहलोत-यूडीएच मंत्री धारीवाल के साथ कोटा शहर को 700 करोङ की लागत के 21 मेगा विकास कार्यो के लोकार्पण का तोहफा देंगे–माना जा रहा हैं कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के स्मार्टसिटी के रुप में विकसित करके मेकिंग न्यू कोटा विजन की पहली झलक ये विकास कार्य दिखाने वाले हैं..जो कोटा को सशक्त आधारभूत ढांचे के साथ ही सौंदर्यीकरण और पर्यटन विकास के लिहाज से प्रदेश के अग्रणी शहरों में शुमार कराने वाले होंगे. 

कोटा के लिये 21 अक्टूबर को जनता को समर्पित हो रहे 21 विकास कार्यो के ये तोहफे 700 करोङ से भी अधिक की लागत के मेगा बजट से बनकर तैयार हुये हैं।

इन कामों में गोबरीयाबावड़ी से नेहरूपॉर्क तक 80 करोड़ की लागत से सड़क नवीनीकरण,65 करोड़ की लागत का अनंतपुरा फ्लाईओवर,42 करोड़ की लागत का महाराणाप्रताप फ्लाईओवर,50 करोड़ की लागत का एयरोड्रॉम अंडरपास,47 करोड़ से तैयार सिटीमॉल फ्लाईओवर,33 करोड़ के बजट का विवेकानंद चौराहा-हेरिटेज स्ट्रीट प्रोजेक्ट,31.5 करोड़ की लागत का गोबरीयाबावड़ी अंडरपास, 13 करोड़ का घोड़ेवाले बाबा सर्किल, 29 करोड़ का अंटाघर अंडरपास,13 करोङ का अदालत चौराहा सर्किल समेत लोकार्पित होने जा रहे 21 विभिन्न विकास कार्य शामिल हैं..जो कोटा में एक सुदृढ सङकतंत्र के साथ ही आधुनिक-विकसित और सौंदर्यीकृत चौराहे और हेरिटेज स्ट्रीट की सौगात इस शहर को देने जा रहे हैं।  

हालांकि फिलहाल लोकार्पण समारोह का ये पूरा आयोजन वर्चुअल ही हो रहा हैं..लेकिन कोटा में जनता इस कार्यक्रम से जुङ सकें और देख सकें–इसके लिये करीब एक दर्जन स्थानों पर एलईडी लगाकर समारोह का सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था की जा रही हैं तो साथ ही यूआईटी ऑडिटोरियम में करीब 800 चुनिंदा मेहमान जयपुर वर्चुअल समारोह में कोटा से सीधे जुङें रहेंगे..कलेक्टर ओपी बुनकर के निर्देश पर अभी से इन सभी सुंदर-सुदृढ कार्य रंगीन रोशनी में नहा उठे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *