दौसा – आगामी लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में एक बार फिर ईआरसीपी के मुद्दे पर सियासत गरमाई हुई है। एक तरफ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में ईआरसीपी पर धन्यवाद यात्रा निकाली जा रही है। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस ईआरसीपी को लेकर बीजेपी पर लगातार हमलावर है। अब पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने ईआरसीपी को लेकर प्रदेश और केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। पूर्व सीएम गहहोत ने कहा कि भाजपा नेता ईआरसीपी को लेकर भ्रम पैदा कर रहे है और प्रदेश की जनता को धोखा दे रहे है।
पूर्व सीएम अशोक गहलोत आज सुबह राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए जयपुर से धौलपुर के लिए रवाना हुए। इस दौरान अशोक गहलोत का दौसा में पार्टी कार्यकर्ताओं ने माला और साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए पूर्व सीएम गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की भजनलाल सरकार पर तीखा हमला बोला। गहलोत ने ईआरसीपी के साथ-साथ किसान आंदोलन, पेपर लीक और प्रदेश में बढ़ते अपराध पर बीजेपी को खूब सुनाया।
पूर्व सीएम गहलोत ने कहा कि भाजपा नेता ईआरसीपी को लेकर भ्रम पैदा कर रहे हैं और प्रदेश की जनता को धोखा दे रहे हैं। वसुंधरा राजे के समय ईआरसीपी पर डीपीआर बना था, लेकिन बीजेपी अब नया नाम देकर धन्यवाद यात्रा निकाल रही हैं। ये सब धोखा है और कोई काम बढ़ने वाला नहीं है। बीजेपी वाले धोखा देकर चुनाव जीतने का प्रयास कर रहे हैं। बीजेपी वाले घबराए हुए हैं कि कहीं धोखे के कारण हालत खराब ना हो जाए, ऐसे में इन लोगों ने ईआरसीपी को नया नाम दिया है। लोकसभा चुनाव से पहले ये सिर्फ इनका जुमला है। साथ ही गहलोत ने पूछा कि डीपीआर में जो 2 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई का प्रावधान है, उसका क्या हुआ?