मुख्यमंत्री की मानवीय संवेदनाओं भरी अनूठी पहल,
दीपावली, जोधपुर से भी बच्चों को लेकर गुरुवार को रवाना हुई बस,
जोधपुर , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शुक्रवार को कोरोना महामारी में अनाथ हुए बच्चों के साथ दीपावली मनाने जयपुर में मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जोधपुर से इन बच्चों को लेकर बस गुरुवार को रवाना हुई।
जिला कलक्ट्री परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शहर विधायक मनीषा पंवार एवं महापौर कुन्ती देवड़ा परिहार ने राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, रीको अध्यक्ष सुनील परिहार, नरेश जोशी, सलीम खान एवं जसवन्तसिंह कच्छवाहा ने हरी झण्डी दिखाकर बस को रवाना किया।
इन सभी जन प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की इस पहल का स्वागत किया और कहा कि मुख्यमंत्री ने कोरोना महामारी से अनाथ हुए बच्चों के साथ दीपावली मनाने की जो अनूठी पहल की है वह मानवीय संवेदनाओं और सामाजिक सरोकारों की दृष्टि से अपूर्व एवं ऐतिहासिक है। नियति ने जिनके साथ निर्मम व्यवहार दिखाया है, मुख्यमंत्री ने इन बच्चों को सम्बलन तथा प्रोत्साहन देकर उनके साथ खुशियां बांटने में अभिभावक की जो भूमिका दर्शायी है, वह प्रशंसनीय है।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त कैलाशचन्द्र मीना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम)मदनलाल नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) रोहित कुमार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अनिल व्यास सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अनिल व्यास ने बताया कि जोधपुर जिले से 17 बच्चे अपने परिजनों तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्मिकों के साथ जयपुर गए हैं। जयपुर के लिए रवाना होने से पूर्व इन सभी बच्चों ने चेहरों पर प्रसन्नता के भाव दर्शाते हुए इस पहल के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।
उप निदेशक अनिल व्यास ने बताया कि जोधपुर संभाग भर में कोरोना महामारी से अनाथ हुए कुल 34 बच्चे हैं जिनमें से जोधपुर जिले के 17 बच्चे बस से गुरुवार को जयपुर के लिए रवाना हुए।