जयपुर :
दिल्ली दौरे के बाद CM अशोक गहलोत जयपुर लौटते ही कल से फिर से राज्य के जिलों के दौरे शुरू कर देंगे । गहलोत ने 1 अक्टूबर को राजस्थान के नहरी क्षेत्र के जिलों- बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानर के ताबड़तोड़ दौरे तय किए हैं। तीनों जिलों में गहलोत जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक खेल प्रतियोगिताएं देखेंगे। साथ ही श्रीगंगानगर में कई विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे। खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना, स्पोर्ट्स काउंसिल चेयरमैन कृष्णा पूनिया और स्थानीय विधायक भी कार्यक्रमों में सीएम के साथ मौजूद रहेंगे।
तीनों जिलों के ये दौरे स्पेशल प्लेन और हेलिकॉप्टर के जरिए तय किए गए हैं। इन दौरों को गहलोत का ऑल इज वेल का मैसेज भी माना जा रहा है। राजस्थान आते ही पब्लिक प्रोग्राम जिस तरह तय किए गए हैं, उससे लगता है कि गहलोत आश्वस्त हैं।
लगातार पब्लिक प्रोग्राम करेंगे गहलोत
सूत्रों के मुताबिक CM अशोक गहलोत लगातार पब्लिक प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे। अलग-अलग समाजों, वर्गों के साथ कार्यक्रम आयोजित होंगे। विकास कार्यों, शिलान्यास, लोकार्पण के कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं। बजट घोषणाओं और पेंडिंग फाइलों को स्पीड के साथ निपटाने पर भी अब गहलोत का फोकस है। राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के जरिए ज्यादा से ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों को कवर करने की तैयारी है।