गहलोत बोले- अडानी, अंबानी, जय शाह सहित जो राजस्थान के विकास में सहयोग करेगा उन सबका स्वागत करेंगे – राहुल ने भी किया गहलोत के बयान का समर्थन

Breaking-News Front-Page Jaipur Politics Rajasthan

‘इंवेस्ट राजस्थान समिट’ में गौतम अडाणी के आने को लेकर BJP नेताओं के सवाल उठाने पर सयासी वार पलटवार का दौर शुरू हो गया है। पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी नेताओं पर पलटवार किया ।

गहलोत बोले- अडानी, अंबानी, जय शाह सबका स्वागत करेंगे:राहुल ने कहा- राजस्थान सरकार ने गलत तरीके से ‘अडाणीजी’ को फायदा पहुंचाया तो करूंगा विरोध
जयपुर3 मिनट पहले
‘इंवेस्ट राजस्थान समिट’ में गौतम अडाणी के आने को लेकर BJP नेताओं के सवाल उठाने पर सयासी वार पलटवार का दौर शुरू हो गया है। पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी नेताओं पर पलटवार किया, इसके बाद राहुल गांधी भी गहलोत का समर्थन करते दिखे।

गौतम अडाणी को लेकर BJP की बयानबाजी पर निशाना साधते हुए गहलोत ने कहा- गौतम अडाणी हों या कोई भी अडाणी हों, अंबानी हों। अमित शाह के लड़के जय शाह हों या कोई और। जो भी इंडस्ट्री के लोग हैं, हम यहां पर सबका स्वागत करेंगे। हमें तो रोजगार चा​हिए, इंवेस्टमेंट चा​हिए। गहलोत जयपुर के सीतापुरा में MSME कॉन्क्लेव के समापन समारोह के बाद शनिवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

अडाणी के मुद्दे पर गहलोत का बचाव करते हुए राहुल गांधी ने कर्नाटक में कहा- ‘मिस्टर अडाणीजी ने राजस्थान में 60 हजार करोड़ के इंवेस्टमेंट का प्रपोजल दिया है। कोई भी मुख्यमंत्री इसे मना नहीं कर सकता है। मैं पॉजिशन मॉनोपॉली के खिलाफ हूं। राजस्थान सरकार ने अडाणी को कोई विशेष राहत नहीं दी है। राजस्थान की सरकार ने अपने पॉलिटिकल पावर को यूज करके अडाणी की मदद नहीं की है। अगर राजस्थान की सरकार ने अडाणी को गलत तरीके से बिजनेस दिया तो मैं विरोध में खड़ा हो जाऊंगा। अगर फेयर प्रोसिजर के लिए दिया है तो कोई दिक्कत नहीं।’

गहलोत बोले- अडानी, अंबानी, जय शाह सबका स्वागत करेंगे:राहुल ने कहा- राजस्थान सरकार ने गलत तरीके से ‘अडाणीजी’ को फायदा पहुंचाया तो करूंगा विरोध
जयपुर3 मिनट पहले
‘इंवेस्ट राजस्थान समिट’ में गौतम अडाणी के आने को लेकर BJP नेताओं के सवाल उठाने पर सयासी वार पलटवार का दौर शुरू हो गया है। पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी नेताओं पर पलटवार किया, इसके बाद राहुल गांधी भी गहलोत का समर्थन करते दिखे।

गौतम अडाणी को लेकर BJP की बयानबाजी पर निशाना साधते हुए गहलोत ने कहा- गौतम अडाणी हों या कोई भी अडाणी हों, अंबानी हों। अमित शाह के लड़के जय शाह हों या कोई और। जो भी इंडस्ट्री के लोग हैं, हम यहां पर सबका स्वागत करेंगे। हमें तो रोजगार चा​हिए, इंवेस्टमेंट चा​हिए। गहलोत जयपुर के सीतापुरा में MSME कॉन्क्लेव के समापन समारोह के बाद शनिवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

अडाणी के मुद्दे पर गहलोत का बचाव करते हुए राहुल गांधी ने कर्नाटक में कहा- ‘मिस्टर अडाणीजी ने राजस्थान में 60 हजार करोड़ के इंवेस्टमेंट का प्रपोजल दिया है। कोई भी मुख्यमंत्री इसे मना नहीं कर सकता है। मैं पॉजिशन मॉनोपॉली के खिलाफ हूं। राजस्थान सरकार ने अडाणी को कोई विशेष राहत नहीं दी है। राजस्थान की सरकार ने अपने पॉलिटिकल पावर को यूज करके अडाणी की मदद नहीं की है। अगर राजस्थान की सरकार ने अडाणी को गलत तरीके से बिजनेस दिया तो मैं विरोध में खड़ा हो जाऊंगा। अगर फेयर प्रोसिजर के लिए दिया है तो कोई दिक्कत नहीं।’

राहुल गांधी कर्नाटक में शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए । राहुल ने कहा- मैं न बिजनेस के खिलाफ हूं,न कॉर्पोरेट के। मेरा विरोध इस बात का है कि BJP सरकार दो तीन लोगों को हिंदुस्तान के बिजनेस में मॉनोपॉली बना रही है। मैं इसके खिलाफ हूं
राहुल गांधी कर्नाटक में शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए । राहुल ने कहा- मैं न बिजनेस के खिलाफ हूं,न कॉर्पोरेट के। मेरा विरोध इस बात का है कि BJP सरकार दो तीन लोगों को हिंदुस्तान के बिजनेस में मॉनोपॉली बना रही है। मैं इसके खिलाफ हूं
मैं न बिजनेस के खिलाफ हूं,न कॉर्पोरेट के खिलाफ हूं
राहुल गांधी ने कहा- मैं न बिजनेस के खिलाफ हूं,न कॉर्पोरेट के। मेरा विरोध इस बात का है कि BJP सरकार दो तीन लोगों को हिंदुस्तान के बिजनेस में मॉनोपॉली बना रही है। मैं इसके खिलाफ हूं। अगर पूरा पॉलि​टिकल पावर अनफेयरली दो या तीन लोगों की मदद करने में लग जाएगा तो देश का नुकसान होगा।

गहलोत बोले- BJP मेरा विरोध करते-करते राजस्थान का विरोध करने लगी
गहलोत ने कहा- इंवेस्ट समिट की आलोचना करना और मुद्दा बनाना BJP को महंगा पड़ेगा। शुक्रवार को मैं राजेंद्र राठौड़ को सुन रहा था। राठौड़ जब तक बोलते नहीं हैं, तब तक उन्हें नींद नहीं आती है। उनकी बातों में कोई दम नहीं है। BJP को इंवेस्ट समिट का विरोध उल्टा पड़ेगा। हर नौजवान कहेगा कि उन्हें रोजगार की सुविधा मिल रही है, उस रोजगार का ये विरोध कर रहे हैं।

इंवेस्ट समिट में शुक्रवार को 3000 लोग आए, क्या ये कांग्रेस के लोग थे? ये कोई पार्टी का या प्राइवेट प्रोग्राम नहीं है, ये तो इंवेस्टर्स का प्रोग्राम है। ये जो अड़चन पैदा कर रहे हैं, उसकी निंदा करता हूं। 3000 से अधिक निवेशकों में सभी विचारधाराओं के व्यापारी शामिल थे। जो लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें बताना चाहिए कि कई व्यापारी किसी पार्टी में शामिल हो जाते हैं तो क्या वे दूसरे राज्यों में निवेश नहीं करते?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *