मुंबई:-विमेंस प्रीमियर लीग में बुधवार को गुजरात जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 11 रन से हरा दिया। यह गुजरात की टूर्नामेंट में पहली जीत है, वहीं बेंगलुरु की लगातार तीसरी हार। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी गुजरात ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 201 रन बनाए। जवाब में बेंगलुरु की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 190 रन ही बना सकी।
बेंगलुरु से हीथर नाइट 11 बॉल पर 30 रन बनाकर नाबाद रहीं। ओपनर सोफी डिवाइन ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए। गुजरात से एश्ले गार्डनर ने 3 और एनाबेल सदरलैंड ने 2 विकेट लिए।
पावरप्ले में मिली तेज शुरुआत
202 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी बेंगलुरु को कप्तान स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन ने तेज शुरुआत दिलाई। मंधाना छठे ओवर में 18 रन बनाकर आउट हो गईं। उनके जाने के बाद सोफी डिवाइन ने एलिस पेरी के साथ पारी आगे बढ़ाई। पावरप्ले में बेंगलुरु का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 59 रन था।
ऐसे गिरे बेंगलुरु के विकेट…
- पहला: छठे ओवर की दूसरी बॉल एश्ले गार्डनर ने ऑफ स्टंप पर फ्लाइटेड फेंकी। स्मृति मंधाना लॉन्ग ऑन के ऊपर से खेलने गईं, लेकिन मिड-ऑन पर मानसी जोशी को कैच दे बैठीं। मंधाना ने 14 बॉल पर 18 रन बनाए।
- दूसरा: मानसी जोशी ने 12वें ओवर की पांचवीं बॉल ऑफ स्टंप पर शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ फेंकी। एलिस पेरी कट करने गईं, लेकिन बैकवर्ड पॉइंट पर दयालन हेमलता को कैच दे बैठीं। पेरी ने 25 बॉल पर 32 रन बनाए।
हरलीन ने 67 रन बनाए
पावरप्ले में विकेट गिरने के बाद हरलीन देओल ने गुजरात की पारी संभाली। उन्होंने एक एंड संभाल के रखा और 20वें ओवर तक बैटिंग की। हरलीन 45 बॉल में 67 रन बनाकर श्रेयांका पाटिल का शिकार हुईं। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और एक छक्का जड़ा।
नाइट को 2 विकेट
गुजरात की एश्ले गार्डनर 19, दयालन हेमलता 16, एनाबेल सदरलैंड 14, सब्बनेनी मेघना 8 और स्नेह राणा 2 रन बनाकर आउट हुईं। बेंगलुरु से हीथर नाइट और श्रेयांका पाटिल को 2-2 विकेट मिले। वहीं, रेणुका ठाकुर और मीगन शट को 1-1 विकेट मिला। एक बैटर रनआउट हुईं।
WPL की फास्टेस्ट फिफ्टी
हरमनप्रीत कौर लीग के ओपनिंग मैच में गुजरात जायंट्स के खिलाफ 22 बॉल में फिफ्टी पूरी की थी। सोफिया ने 18 बॉल में फिफ्टी पूरी कर लीग की फास्टेस्ट फिफ्टी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। डंकली ने पारी के 5वें ओवर में 23 रन बनाए, यह ओवर बेंगलुरु की प्रीति बोस फेंक रही थीं।
डंकली की पारी के सहारे गुजरात ने पावरप्ले के 6 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाए। वह 8वें ओवर में 28 बॉल पर 65 रन बनाकर श्रेयांका पाटिल का शिकार हुईं।
फोटोज में देखें मैच का हाल….
ऐसे गिरे गुजरात के विकेट…
- पहला: तीसरे ओवर की आखिरी बॉल मीगन शट गुड लेंथ पर ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी। सब्बिनेनी मेघना ड्राइव करने गईं, लेकिन बॉल ने बैट का बाहरी किनारा लिया और विकेटकीपर रिचा घोष के पास चली गईं। रिचा ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की और मेघना को 11 बॉल में 8 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा।
- दूसरा: 8वें ओवर की आखिरी बॉल श्रेयांका पाटिल ने ऑफ स्टंप पर फुलर लेंथ फेंकी। सोफिया डंकली ने आगे निकलकर हवा में शॉट खेला, लेकिन लॉन्ग ऑन पर हीथर नाइट को कैच दे बैठीं। डंकली ने 28 बॉल पर 65 रन बनाए।
- तीसरा: 14वें ओवर की पांचवीं बॉल हीथर नाइट ने ऑफ स्टंप पर फ्लाइटेड फेंकी। एश्ले गार्डनर आगे निकलकर शॉट खेलने गईं, लेकिन बॉल मिस कर गईं। विकेटकीपर रिचा घोष ने स्टंपिंग कर दी और गार्डनर को 15 बॉल पर 19 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा।
- चौथा: 16वें ओवर की तीसरी बॉल हीथर नाइट ने ऑफ स्टंप पर फ्लाइटेड फेंकी। दयालन हेमलता फ्लाइट में बीट हुईं, बॉल हवां में गईं और पॉइंट पर खड़ी रेणुका सिंह ने आसान सा कैच पकड़ लिया। हेमलता ने 7 बॉल पर 16 रन बनाए।
- पांचवां: 19वें ओवर की पहली बॉल रेणुका ठाकुर ने ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ फेंकी। एनाबेल सदरलैंड ने सामने की ओर शॉट खेला, लेकिन हीथर नाइट ने डाइविंग कैच पकड़कर सदरलैंड को पवेलियन भेज दिया। उन्होंने 8 बॉल परर 14 रन बनाए।
- छठा: 19वें ओवर की आखिरी बॉल पर गुजरात की कप्तान स्नेह राणा ने 2 रन लेने की कोशिश की। लेकिन, एलिस पेरी के थ्रो के बाद वह रनआउट हो गईं। राणा ने 3 बॉल पर 2 रन बनाए।
बेथ मूनी नहीं खेल रहीं मैच
गुजरात की रेगुलर कैप्टन बेथ मूनी आज का मैच भी नहीं खेल रही हैं। पहले मैच में मुंबई के खिलाफ इंजरी के बाद मूनी यूपी वॉरियर्ज के खिलाफ मैच नहीं खेल सकी थीं। दोनों ही टीमों को टूर्नामेंट में पहली जीत की तलाश है। गुजरात को मुंबई और यूपी ने हराया। वहीं, बेंगलुरु को मुंबई और दिल्ली ने शिकस्त दी।
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11…
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, पूनम खेमनार, रिचा घोष (विकेटकीपर), हीथर नाइट, श्रेयांका पाटिल, कनिका आहूजा, मीगन शट, प्रीति बोस और रेणुका सिंह।
गुजरात जायंट्स: स्नेह राणा (कप्तान), हरलीन देओल, सब्बिनेनी मेघना, हरलीन देओल, दयालन हेमलता, सोफिया डंकली, तनुजा कंवर, एनाबेल सदरलैंड, मानसी जोशी, एश्ले गार्डनर और किम गार्थ।
143 रन से पहला मैच हारा था गुजरात
टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में गुजरात जायंट्स को मुंबई इंडियंस ने 143 रन के बड़े अंतर से हराया था। दूसरे मुकाबले में टीम ने यूपी वॉरियर्ज के खिलाफ रोमांचक मुकाबला आखिरी ओवर में 3 विकेट से हारा। ऐसे में टीम किसी भी हाल में बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबला जीतना चाहेगी।
RCB के खिलाफ खूब रन बने
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को भी लीग में पहली जीत की तलाश है। टीम को दिल्ली ने पहले मैच में 223 रन बनाकर 60 रन से हराया था। वहीं, दूसरे मैच में मुंबई के खिलाफ टीम 155 रन बनाकर 19वें ओवर में ही ऑलआउट हो गई। मुंबई ने 14.2 ओवर में एक विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
बॉलर्स ने RCB को दोनों ही मैचों में निराश किया, 2 मैचों में टीम की बॉलर्स अब तक विपक्षी टीम के 3 ही विकेट ले सकीं। वहीं बैटर्स भी छोटी पारियों को बड़े स्कोर में कन्वर्ट नहीं कर सकीं। टीम में स्मृति मंधाना, हीथर नाइट, रिचा घोष, मीगन शट, रेणुका ठाकुर और एलिस पेरी जैसे बड़े नाम हैं। लेकिन, कोई भी टीम की जीत में योगदान नहीं दे सकीं।