विमेंस प्रीमियर लीग में RCB vs GG:गुजरात की कप्तान स्नेह राणा ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी; देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11

Front-Page Sports

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच कुछ ही देर में शुरू होगा। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में गुजरात की कप्तान स्नेह राणा ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना टूर्नामेंट में पहली बार टॉस हारी हैं।

गुजरात की रेगुलर कैप्टन बेथ मूनी आज का मैच भी नहीं खेल रही हैं। पहले मैच में मुंबई के खिलाफ इंजरी के बाद मूनी यूपी वॉरियर्ज के खिलाफ मैच नहीं खेल सकी थीं। दोनों ही टीमों को टूर्नामेंट में पहली जीत की तलाश है। गुजरात को मुंबई और यूपी ने हराया। वहीं, बेंगलुरु को मुंबई और दिल्ली ने शिकस्त दी।

143 रन से पहला मैच हारा था गुजरात
टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में गुजरात जायंट्स को मुंबई इंडियंस ने 143 रन के बड़े अंतर से हराया था। दूसरे मुकाबले में टीम ने यूपी वॉरियर्ज के खिलाफ रोमांचक मुकाबला आखिरी ओवर में 3 विकेट से हारा। ऐसे में टीम किसी भी हाल में बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबला जीतना चाहेगी।

टीम की कप्तान बेथ मूनी बेंगलुरु के खिलाफ वापसी कर सकती हैं। मूनी मुंबई के खिलाफ बल्लेबाजी करते समय चोटिल हो गई थीं। उन्होंने यूपी के खिलाफ दूसरा मैच नही खेला। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मूनी मंगलवार को नेट प्रैक्टिस करने उतरी थीं, ऐसे में उनकी वापसी संभव है।

RCB के खिलाफ खूब रन बने
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को भी लीग में पहली जीत की तलाश है। टीम को दिल्ली ने पहले मैच में 223 रन बनाकर 60 रन से हराया था। वहीं, दूसरे मैच में मुंबई के खिलाफ टीम 155 रन बनाकर 19वें ओवर में ही ऑलआउट हो गई। मुंबई ने 14.2 ओवर में एक विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

बॉलर्स ने RCB को दोनों ही मैचों में निराश किया, 2 मैचों में टीम की बॉलर्स अब तक विपक्षी टीम के 3 ही विकेट ले सकीं। वहीं बैटर्स भी छोटी पारियों को बड़े स्कोर में कन्वर्ट नहीं कर सकीं। टीम में स्मृति मंधाना, हीथर नाइट, रिचा घोष, मीगन शट, रेणुका ठाकुर और एलिस पेरी जैसे बड़े नाम हैं। लेकिन, कोई भी टीम की जीत में योगदान नहीं दे सकीं।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
गुजरात से स्नेह राणा, दयालन हेमलता, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर, बेथ मूनी और किम गार्थ पर नजरें रहेंगी। वहीं, बेंगलुरु से कप्तान स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, हीथर नाइट, रिचा घोष और मीगन शट कमाल कर सकती हैं।

वेदर कंडीशन
भारत में इस वक्त गर्मियों का सीजन शुरू हो रहा है, मुंबई में भी इस दौरान गर्मी ही रहती है। बुधवार का मौसम साफ रहेगा, बारिश नहीं होगी। रात का टेम्परेचर 29 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

पिच रिपोर्ट
ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच हाई स्कोरिंग है। बेंगलुरु के खिलाफ मुंबई ने यहां टारगेट चेज करते हुए मैच जीता था, लेकिन टूर्नामेंट में अब तक पहले बैटिंग करने वाली टीमों को बड़ा स्कोर बनाते देखा गया है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग कर बोर्ड पर बड़ा स्कोर बनाने पर फोकस करना चाहेगी।

दोनों टीमों की पाॅसिबल प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, दिशा कसत, एलिस पेरी, रिचा घोष (विकेटकीपर), हीथर नाइट, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, मीगन शट, प्रीति बोस और रेणुका सिंह।

गुजरात जायंट्स : बेथ मूनी (कप्तान और विकेटकीपर), सब्बिनेनी मेघना, दयालन हेमलता, हरलीन देओल, स्नेह राणा, सोफिया डंकली, तनुजा कंवर, एनाबेल सदरलैंड, मानसी जोशी, एश्ले गार्डनर और किम गार्थ।