जयपुर। रक्षाबंधन पर्व के शुभ अवसर पर गुरुवार को राजधानी जयपुर के नायला सीआरपीएफ कैम्प में तैनात जवानों को ने सीसीए स्कूल & एनडीए एकेडमी झुंझुनूं की छात्राओं ने राखी बांधकर रक्षाबंधन पर्व को सेलिब्रेट किया। इस मौके पर सीआरपीएफ कैम्प नायला के आईजी विक्रम सहगल ने कहा कि यह एक सौभाग्य की बात है, जब सीसीए ग्रुप ऑफ एजुकेशन की छात्राओं ने झुंझुनूं जिले से जयपुर आकर देश के वीर जवानों को रक्षासूत्र बांधकर राखी का पर्व मनाया है। उन्होंने कहा कि सेना के जवानों को ऐसा मौका बहुत ही कम मिल पाता है, जब वह किसी त्यौहार को अपने घर जाकर परिवार के साथ मना सकें तो ऐसे में स्कूल की बच्चियों द्वारा जवानों की कलाई पर राखी बांधना अत्यंत प्रसंशनीय पल है। कार्यक्रम में सीसीए ग्रुप ऑफ एजुकेशन की सीईओ प्रिया ठाकुर ने कहा कि स्कूल के स्टूडेंट्स को प्रेक्टिकल डेमो के रूप में सीआरपीएफ कैम्प लाकर जवानों के कलाइयों पर राखी बंधवाने का मुख्य उद्देश्य यही है कि देश की रक्षा के लिए तैनात सेना के जवानों का जीवन कैसा होता है और इस क्षेत्र में आने के लिए क्या करना होता है। सीसीए ग्रुप ऑफ एजुकेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर रवि जाखड़ ने कहा कि हमारे बच्चों को रक्षाबंधन के पर्व पर सीआरपीएफ कैम्प में बुलाकर उनके हाथों से सेना के जवानों की कलाइयों पर राखी बांधना अत्यंत हर्ष का पल है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पधारे सोनल सलोनी माहेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख एवं समाजसेवी गोकुल माहेश्वरी ने कहा कि सेना के जवान देश की रक्षा करने में दिनरात लगकर अपना पसीना बहाते हैं तो उनको स्कूल की बच्चियों द्वारा राखी बांधना बहुत ही गौरव की बात है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सीआरपीएफ कैम्प नायला के उप महानिरीक्षक सुरेश शर्मा, कमाण्डेन्ट शिव नारायण बलाई, कमाण्डेन्ट सुश्री पूनम गुप्ता, कमाण्डेन्ट सुनील कुमार, डिप्टी कमाण्डेन्ट यशवीर सिंह, असिस्टेंट कमाण्डेन्ट भवानी शंकर सिद्धा सहित सेना के जवान उपस्थित रहे।