सीकर:-सीकर जिले के खाटूश्याम मंदिर में बाबा श्याम की प्रतिमा की आगे लगा कांच खंडित हो गया। रविवार को किसी श्रद्धालु ने नारियल फेंका जो सीधा कांच पर जा लगा।
श्याम मंदिर कमेटी ने इस बात की पुष्टि की और कहा कि लगातार श्रद्धालुओं से अपील की जाती है कि बाबा श्याम की प्रतिमा की तरफ नारियल, कांच और ईत्र न फेंके। इसके बाद भी श्रद्धालु प्रतिमा की तरफ नारियल और कांच की इत्र की शीशी फेंकते हैं। कई बार कांच की शीशी किसी श्रद्धालु या मंदिर में लगे सुरक्षा गार्ड के पैरों में चुभ जाती है।
सीकर कलक्टर सौरभ स्वामी ने कहा कि मामला गंभीर है अब मंदिर कमेटी के साथ मिलकर इस पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस प्रकार की घटना ना हो इस पर भी निर्णय किया जाएगा।