ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि शहरों के विकास के लिए मजबूत अर्बन मोबिलिटी और किफायती मकानों की जरूरत है। उन्होंने रियल एस्टेट सेक्टर को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। खट्टर ने कहा कि 2047 तक देश की आधी आबादी शहरी क्षेत्रों में होगी, जिसके लिए भविष्य की योजनाएं बनानी होंगी।
पंकज त्रिपाठी का एमपी से खास जुड़ाव
समिट में पहुंचे अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने मध्य प्रदेश से अपने जुड़ाव की बात कही। उन्होंने बताया कि 2007 में एमपी टूरिज्म की एक डॉक्यूमेंट्री में गाइड की भूमिका निभाते वक्त उन्होंने राज्य की खूबसूरती को करीब से देखा था। उन्होंने कहा, “मैं राजनीति से नहीं जुड़ा, लेकिन एमपी में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करूंगा।”
इन्वेस्टमेंट हाईलाइट्स
एविएशन: दुबई का ओजोन ग्रुप एमपी में एविएशन सेक्टर में निवेश करेगा।
कॉटन: कपड़ा मंत्रालय की सचिव नीलम शमी राव ने बताया कि कस्तूरी कॉटन में एमपी की बड़ी भागीदारी है। धार क्षेत्र में पीएम मित्र पार्क पर काम जारी है।
मिनरल्स: प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव के मुताबिक, एमपी पावर, मैंगनीज और डायमंड उत्पादन में देश में नंबर एक है।
रियल एस्टेट: शहरी विकास मंत्री खट्टर ने कहा कि रियल एस्टेट क्षेत्र के सुझावों पर केंद्र सरकार काम करेगी।
समिट में निवेश और विकास को लेकर कई अहम घोषणाएं हुईं, जिससे मध्य प्रदेश में आर्थिक और बुनियादी ढांचे के विस्तार की संभावनाएं और मजबूत हुई हैं।