गोवर्धन पूजा के शुभ मुहूर्त

Jyotish/Religion Religion

हिंदू धर्म में गोवर्धन पूजा का बहुत महत्व होता है. इस दिन की गई पूजा भगवान श्री कृष्ण को समर्पित होती है. गोवर्धन पूजा के दिन गोवर्ध परिक्रमा करने की मान्यता है. इस दिन गोवर्धन भगवान को 56 भोग लगाने की भी परंपरा है. इस दिन गोवर्धन पर्वत, श्री कृष्ण के अलावा गौ माता की भी पूजा की जाती है. ऐसा करने से श्री कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

कार्तिक शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि को गोवर्धन पूजा अन्नकूट महोत्सव मनाया जाता है इस बार दो अमावस्या होने के कारण 13 नवंबर को सोमवती अमावस्या होने के कारण 14 तारीख को गोवर्धन पूजन किया जाएगा और अन्नकूट मनाया जाएगा 13 नवंबर को दोपहर 2:57 तक अमावस्या रहेगी उसके पक्ष प्रतिपदा तिथि आएगी इसलिए शास्त्रों के मत में उद्यत तिथि के अनुसार 14 नवंबर को गोवर्धन पूजा की जाएगी
गोवर्धन पूजा के शुभ मुहूर्त। चर लाभ और अमृत के चौघड़िया सुबह 9:29 से दोपहर 1:32 तक रहेंगे शुभ का चौघड़िया 2:53 से 4:14 तक रहेगा

ज्योतिषाचार्य पंडित बंशी लाल शास्त्री जन्म कुंडली प्रश्न कुण्डली वास्तु रत्न विशेषज्ञ मोबाइल नंबर 9314528678