जयपुर:-गुजरात के सूरत में कपड़ा मार्केट में भीषण आग से हुए भारी नुकसान पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि आग में राजस्थान के अप्रवासी व्यापारियों की दुकानें, नकदी और हिसाब-किताब के रिकॉर्ड जल गए, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
राजस्थान सरकार ने केंद्र और गुजरात सरकार से मांगी मदद
मदन राठौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उन्होंने खुद गुजरात के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की है ताकि राजस्थान के प्रभावित व्यापारियों को मदद मिल सके। शुरुआती अनुमान के मुताबिक, इस हादसे में करीब 1500 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सूरत जाएंगे
मदन राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर सूरत जाएंगे। वहां हालात का जायजा लेंगे और प्रभावित व्यापारियों को राहत दिलाने के लिए गुजरात सरकार से चर्चा करेंगे। आग में राजस्थान के शेखावाटी, पाली, जालोर, भीलवाड़ा और दक्षिणी राजस्थान के कई व्यापारी प्रभावित हुए हैं।
सुरक्षा इंतजामों की अनदेखी बनी हादसे की वजह
राठौड़ ने आरोप लगाया कि निजी मार्केट में आग से बचाव के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। सुरक्षा उपायों की अनदेखी के कारण आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जा सका, जिससे नुकसान बढ़ गया।
राजस्थान में भी सुरक्षा अभियान चलाएगी सरकार
उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी कई निजी मार्केट हैं, जहां सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा के लिए सरकार विशेष अभियान चलाएगी। इससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकेगा।
रीट परीक्षा में जनेऊ उतरवाना गलत
रीट परीक्षा में जनेऊ और महिलाओं की सुहाग सामग्री उतरवाने के मामले पर मदन राठौड़ ने इसे अनावश्यक और गलत करार दिया। उन्होंने कहा कि नकल से जुड़ी वस्तुओं की जांच ठीक है, लेकिन धार्मिक और पारंपरिक चीजों को हटाना अनुचित है।