पंजाब में ग्रेजुएशन पास कैंडिडेट्स के लिए गवर्नमेंट जॉब निकली है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से एग्रीकल्चर डेवलेपमेंट ऑफिसर के 200 पद भरे जाएंगे। कैंडिडेट्स के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 29 दिसंबर 2022 है। ये पद ग्रुप ए भर्ती के तहत और डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर एंड फार्मर्स वेलफेयर, गवर्नमेंट ऑफ पंजाब के द्वारा निकाले गए हैं।
सैलरी
सिलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को 44,900 रुपये सैलरी मिलेगी।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 37 साल के बीच होनी चाहिए। यहां उम्र की गिनती 01 जनवरी 2022 से की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
इन पदों के लिए वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिनके पास बीएससी एग्रीकल्चर की डिग्री हो। इसके साथ ही कैंडिडेट्स ने बीएससी में कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हो। इसके अलावा मैट्रिक या समकक्ष क्लास तक पंजाबी की पढ़ाई करना भी जरूरी है।
सिलेक्शन प्रोसेस
कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होगा। लिखित परीक्षा 480 अंकों की होगी जबकि इंटरव्यू 60 अंक का होगा। पेपर का फॉर्मेट पेन-पेपर मोड होगा। परीक्षा में उत्तर देने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा।
एप्लीकेशन फीस
आवेदन करने के लिए शुल्क 1500 रुपये है। एससी, एसटी, बीसी कैंडिडेट्स को आवेदन के लिए 750 रुपये शुल्क देना होगा। जबकि पीडब्ल्यूडी, ईडब्ल्यूएस, एलडीईएसएम, एक्स सर्विसमैन के लिए शुल्क 500 रुपये है। ये शुल्क पंजाब के निवासियों के लिए है।