राज्यपाल मिश्र माउंट आबू पहुंचे,जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने किया स्वागत

Jaipur Rajasthan Rajasthan-Others

माउंट आबू:-राज्यपाल कलराज मिश्र गुरुवार रात्रि 9 बजे ग्रीष्मकालीन प्रवास पर माउंट आबू पहुंचे। यहां पहुंचने पर राज्यपाल एवं राज्य की प्रथम महिला श्रीमती सत्यवती मिश्र का जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाव भरा स्वागत करते हुए उनकी अगवानी की।

राज्यपाल का माउंट आबू राजभवन में नगर पालिका अध्यक्ष जीतू राणा, पुलिस उप महानिरीक्षक डीएस राठौड़, सिरोही के जिला कलक्टर डॉ. भंवर लाल, माउंट आबू के उपखंड अधिकारी सिद्धार्थ पलानिचामी एस, सेना के कमांडिंग ऑफिसर एमए देशमुख, स्टेशन कमांडर अफजल सिद्दीकी ने स्वागत किया।

राज्यपाल मिश्र ने प्रशासनिक अधिकारियों से अनौपचारिक संवाद कर विभिन्न विषयों की जानकारी भी ली। मीडिया से अनौपचारिक संवाद में उन्होंने कहा कि आबू के विकास के लिए महती प्रयास हो रहे हैं। वह यहां रुकेंगे और इस दौरान और भी संबंधित जो भी कार्य देखेंगे, उन्हें प्राथमिकता से करवाने का प्रयास रहेगा।

इससे पहले राज्यपाल मिश्र सुल्तानपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस से रात्रि करीब पौने नौ बजे आबूरोड रेलवे स्टेशन पहुंचे। आबू रोड रेलवे स्टेशन पर पर विधायक संयम लोढ़ा, जगसीराम कोली, जिला प्रमुख अर्जुन राम पुरोहित, अध्यक्ष नगरपालिका आबू रोड मगनदान चारण, संभागीय आयुक्त श्री केसी मीणा, पुलिस महानिरीक्षक जय नारायण शेर, जिला कलक्टर डॉ. भंवर लाल, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, आबू रोड के  उपखंड अधिकारी गोविन्द सिंह ने उनकी अगवानी की।