हिमाचल विस सत्र में कल राज्यपाल का अभिभाषण:पहले दिन प्रोटेम स्पीकर ने सभी विधायकों को शपथ दिलाई; कल स्पीकर का चुनाव

National

धर्मशाला :- 14वीं विधानसभा के पहले सत्र की शुरुआत हंगामे के साथ हुई। विपक्ष ने विधायकों की शपथ से पहले और बाद में दफ्तर डिनोटिफाई करने का विरोध जताया। प्रोटेम स्पीकर चंद्र कुमार के बार-बार आग्रह करने पर विपक्ष शांत हुआ और सदन में विधायकों की शपथ शुरू हुई।

प्रोटेम स्पीकर ने सबसे पहले सदन के नेता एवं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इनके बाद डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को शपथ दिलाई गई। बाद में सभी विधायकों को बारी बारी शपथ दिलाई। इसी के साथ सभी विधायक आज से विधिवत रूप से MLA बन गए हैं।

11 विधायकों ने अंग्रेजी में ली शपथ
शीतकालीन सत्र के दौरान 11 विधायकों ने अंग्रेजी में शपथ ली है। इनमें निर्दलीय विधायक होशियर सिंह, कांग्रेस के कुलदीप सिंह पठानिया, आरएस बाली, आशीष बुटेल, भुवनेश्वर गौड़, विनोद सुल्तानपुरी, हर्षबर्धन चौहान, हरीश जनारथा, विक्रमादित्य, नंदलाल और जगत सिंह शामिल है।

3 दिन चलेगा सत्र
6 जनवरी तक चलने वाले इस सत्र में कुल 3 सिटिंग होनी है। सत्र के दूसरे दिन यानी कल विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) का चुनाव होगा। स्पीकर चुनने की प्रक्रिया प्रोटेम स्पीकर की अगुवाई में पूरी की जाएगी।

कल राज्यपाल का अभिभाषण
स्पीकर के चयन के बाद राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ ऑर्लेकर का अभिभाषण होगा। इस पर विधायक चर्चा करेंगे। सत्र के तीसरे व अंतिम दिन अभिभाषण पर चर्चा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू जवाब देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *