केजरीवाल बोले-सरकार बदली,लेकिन व्यवस्था नहीं:भगवंत मान ने कहा, सरकार बनी तो पंजाब-दिल्ली जैसा काम होगा,अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का इशारा

National Politics

रायपुर:-रायपुर के कृषि विश्वविद्यालय के सामने जोरा ग्राउंड में छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी हुंकार भरने जा रही है। अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान पार्टी के कार्यकर्ताओं को कुछ ही देर में संबोधित करेंगे। इधर केजरीवाल के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सियासी तंज कसा है।

रायपुर में पहला मौका है जब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एक साथ पहुंचे हैं। छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी आने वाले चुनावों में अपनी सियासी जमीन मजबूत करने की ताक में है। इसलिए ये दौरा अहम माना जा रहा है।

एयरपोर्ट से उतरकर केजरीवाल बोले:-

केजरीवाल ने कहा, दोनों पार्टी बीजेपी-कांग्रेस में ज्यादा अंतर नहीं है। दोनों की अडानी से दोस्ती है। पार्टी के नाम बदल जाते हैं, मुख्यमंत्री बदल जाते हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता की जिंदगी नहीं बदल रही है, व्यवस्था नहीं बदल रहा है। इसलिए जनता एक मौका केजरीवाल को मौका दे। दिल्ली-पंजाब जैसा काम करके देंगे।

भगवंत मान बोले, नियत अच्छी हो तो सब कुछ अच्छा होता है। छत्तीसगढ़ जैसी समस्या पहले पंजाब में भी थी। लेकिन अब पंजाब में बहुत कुछ बदल चुका है। सरकार बनने के तुरंत बाद ही कर्मचारियों को नियमित किया गया। जनता के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। पंजाब की जनता ने कई साल बादल परिवार को झेला। लोगों के पास कोई विकल्प नहीं था। अब वक्त है कि, छत्तीसगढ़ की जनता एक बार मौका दे, तो यहां भी स बकुछ अच्छा हो सकता है

इससे पहले छत्तीसगढ़ में आप के प्रदेश चुनाव प्रभारी गोपाल राय, राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने कहा कि, प्रदेशवसियों को मूलभूत सुविधाओं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, किसानों की समस्या, आदिवासियों का हक दिलाने में कांग्रेस नाकाम साबित हुई है। जन सुरक्षा के नाम पर मुद्दे जो कांग्रेस सरकार में सिर्फ खाना पूर्ति बनकर रह गए। आप की सरकार आने पर उस पर विस्तार से काम करेगी।

कांग्रेस सरकार और विपक्ष पर सवाल उठाते हुए कहा, बीजेपी और कांग्रेस दोनों की सरकारें छत्तीसगढ़ में पिछले 23 साल में सिर्फ नाम के काम का दिखावा किया। भ्रष्टाचार लगातार हो रहा है। कांग्रेस सरकार कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह विफल हो गई है। इसके कई उदाहरण रोज देखने और सुनने को मिल रहे है। ऐसा माना जा रहा है कि रायपुर की सभा में केजरीवाल बड़ा सियासी एलान कर सकते हैं।