सरकार डॉक्टर की बात सुने और रास्ता निकालें:सचिन पायलट

Jaipur Politics Rajasthan

जयपुर:-सचिन पायलट से निजी चिकित्सकों के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को अपने सरकारी निवास पर मुलाकात की। मुलाकात के बाद पायलट  ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार को आंदोलनकारी डॉक्टर्स की बात सुननी चाहिए।  उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स को भी अड़ियल रुख नहीं अपनाना चाहिए बल्कि सकारात्मक रूप से बातचीत करके कोई रास्ता निकालना चाहिए। डॉक्टर की हड़ताल से प्रदेशभर में  लाखों मरीज परेशान हो रहे है। 

पायलट ने कहा कि यूपीए सरकार जब केंद्र में थी तब भी यूनिवर्सिल कानून  बनाया था। उससे हजारों लोगों को पीड़ा होती है जबकि लोगों के इलाज की जरूरत पड़ती है तो वह सहयोगी नहीं बन पाता है। उन्होंने कहा कि किसी भी पक्ष को अड़ियल रुख नहीं अपनाना चाहिए। पायलट ने कहा कि अगर दोनों पक्ष खुलकर अपनी बात रखें और सार्थक तरीके से सोचा जाए तो निश्चित तौर पर रास्ता निकल सकता है।  

उन्होंने कहा कि हम रूलिंग पार्टी है इसलिए हमें आगे बढ़कर मामले को सुलझाना चाहिए क्योंकि हालात बिगड़ रहे है।  उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को खुले रुप से सोचना चाहिए। पायलट ने डॉक्टर से अपील करते हुए कहा कि वह बैठ कर बात करें और अपनी समस्या का समाधान करें।