ओबीसी आरक्षण के मामले में जनप्रतिनिधियों से बातचीत करके सरकार को मामला सुलझाना चाहिए : पायलट

Politics Rajasthan

Tonk : पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि सरकार जो घोषणा करती हैं उसको पूरा करना चाहिए। उन्हें धरातल पर लाना चाहिए,क्योंकि घोषणा के बाद लोगों की उम्मीद बढ़ जाती है । उन्होंने कहा कि आरक्षण के मामले में अगर कोई कानूनी उलझन नहीं है तो उसे पूरा करने के लिए सरकार को प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों से जो वादे सरकार ने कर रखे हैं उनकी बातें सुनकर मामले सुलझाने का काम करना चाहिए । ओबीसी आरक्षण के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि युवाओं को बड़ी उम्मीद होती है और जब उनके सपने पूरे नहीं होते तो स्थिति खराब होती है ऐसे में सरकार को संवेदनशील होकर जनप्रतिनिधियों की बात सुनकर मामला सुलझाने का काम करना चाहिए।
मंगलवार को टोंक दौरे पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वर्तमान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र में है और 20 सितंबर को मध्यप्रदेश में आएगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आएगी और देश में यह पहला प्रदेश होगा जहां कांग्रेस का शासन है ऐसे में भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में प्रवेश के दौरान ऐतिहासिक स्वागत होगा। उन्होंने कहा कि यात्रा को सभी कांग्रेस जन मिलकर सफल बनाएंगे और ऐसा माना जा रहा है कि राजस्थान राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा को अन्य प्रदेशों के बजाय अधिक समर्थन और ऐतिहासिक यात्रा बनेगी। यात्रा अपने निर्धारित समय रूट के अनुसार अलवर होते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर जाएगी ।

पायलट ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा परेशान है। वे भारत जोड़ो यात्रा से विचलित हैं यही कारण है कि जहां से राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा होकर आए हैं वहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा करके विभिन्न योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं। उन्हें इस बात का एहसास है की राहुल गांधी की यात्रा से निश्चित तौर पर कांग्रेस के प्रति लोगों का रुझान और समर्थन बड़ा है।

उन्होंने कहा कि मैं अपने टोंक विधानसभा क्षेत्र की कमियों को हमेशा देखता हूं और उसे पूरा करने का प्रयास करता हूं ।उन्होंने कहा कि समय-समय पर अपने विधानसभा क्षेत्र में आता हूं और लोगों से मिलता हूं कमियों को दूर करने का हमेशा प्रयास किया है और उन्होंने कहा कि विधायक फंड का कहां पर लगे इसका इसका उपयोग विकास में कैसे किया जाए करने का प्रयास किया जाता है । क्षेत्र की चिकित्सा सुविधा को सुधारने का काम किया है और अब जो भी कमी होगी उसे सुधारा जाएगा।

इससे पहले पूर्व डिप्टी सीएम और टोंक से कांग्रेस विधायक सचिन पायलट ने टोंक कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष स्व आत्माराम गोयल के निवास (टोंक) पहुंचकर ‌। स्व आत्माराम गोयल को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया। सचिन पायलट ने ग्राम पंचायत छान (टोंक) सरपंच भवर लाल बैरवा जी के निवास पहुंचकर उनके पुत्र स्व कालू राम बैरवा को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *