जयपुर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट का भव्य उद्घाटन,विकास को बताया मील का पत्थर

Jaipur Rajasthan

जयपुर में सोमवार को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह राठौड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कैबिनेट मंत्री जवाहर सिंह बेढम समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। नेताओं ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे प्रदेश के विकास के लिए ऐतिहासिक कदम बताया।

वसुंधरा राजे ने सराहा आयोजन

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने समिट के आयोजन को राजस्थान के विकास के लिए महत्वपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह समिट प्रदेश के लिए एक नया अध्याय साबित होगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रयासों से रोजगार और आर्थिक विकास के क्षेत्र में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।”

विपक्ष को सहयोग का सुझाव

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह राठौड़ ने समिट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, “यह आयोजन राजस्थान के विकास के लिए है, न कि किसी पार्टी के लिए। विपक्ष को इसमें सहयोग करना चाहिए।” उन्होंने प्रदेश में उद्योगपतियों के बढ़ते विश्वास को भी रेखांकित किया।

निवेश और रोजगार की संभावनाएं

केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि समिट से प्रदेश में बड़े निवेश की संभावनाएं खुलेंगी। उन्होंने इसे रोजगार सृजन और विकास की दिशा में प्रदेश के लिए मील का पत्थर बताया। शेखावत ने कहा, “इस तरह के आयोजन से राजस्थान समग्र विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।”

इस समिट में उद्योगपतियों और निवेशकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया, जिससे प्रदेश में विकास और आर्थिक प्रगति की संभावनाएं और अधिक प्रबल हुई हैं।