टोंक:-टोंक से कांग्रेस विधायक सचिन पायलट मंगलवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वर्किंग कमेटी के सदस्य बनने के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र तक पहुंचे। जहां पर उनका कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया और विश्वास दिलाया कि वह उनके साथ वर्ष 2023 के होने वाले विधानसभा के चुनाव में साथ हैं और पहले से भी अधिक मतों से चुनाव जीत आएंगे।
सचिन पायलट ने घोषणा करते हुए कहा कि वे टोंक से ही वर्ष 2023 में विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे और आप सब के सहयोग से फिर से जीत कर प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने कहा कि पहले तो भाजपा ने यूनुस खान को मेरे खिलाफ चुनाव में उतारा था। उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा किसको उतारेगी अभी कोई निर्णय नहीं है लेकिन उन्होंने कहा कि जो भी उम्मीदवार मेरे खिलाफ आएगा मैं आदर के साथ चुनाव लडूंगा । उन्होंने कहा कि मैं चुनाव में प्रतिस्पर्धा जरूर करता हूं लेकिन अच्छी भाषा या ओछी हरकत कभी नहीं करता । उन्होंने कहा कि यहां से भाजपा के अलावा भी कई छोटी मोटी पार्टी अपना उम्मीदवार उतार सकती है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव लड़ने का अधिकार सभी को है चुनाव लड़ने आना चाहिए लेकिन आप सब के सहयोग से मैं पहले से भी ज्यादा अधिक मतों से जीत लूंगा यह विश्वास कर सकता हूं।
सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की जगह कार्यकर्ताओं की पार्टी है। उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा ही नौजवानों के साथ काम किया है और आगे भी करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि टोंकके विकास में मैंने काम किए हैं और कुछ काम बाकी भी रहे होंगे तो आगे पूरा करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं 36 कॉम काहू और सभी का बिना राजनीतिक भेदभाव के काम करता हूं। उन्होंने कहा कि 5 साल पहले मुझे तो की जनता ने 54 हजार वोटों से जिताया था और इस बार इसे ज्यादा मतों से जीता कर भेजोगे यह मुझे पूर्ण विश्वास है। उन्होंने उनके स्वागत में आए हुए शहर और ग्रामीण लोगों का आभार प्रकट किया और कहा कि आप सभी की सहयोग से ही मुझे सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस की सर्वोच्च संस्था की वर्किंग कमेटी का सदस्य बनाया है मैं उनका धन्यवाद ज्ञापित करता हूं ।
सचिन पायलट ने दावा करते हुए कहा कि इस बार सरकार फिर से कांग्रेस की बनेगी । उन्होंने कहा कि देश में वर्ष 2024 में मोदी सरकार को हराना है तो निश्चित तौर पर वर्ष 2023 में कांग्रेस की सरकार को राजस्थान में रिपीट कराना है। इस अवसर पर सचिन पायलट ने 22 करोड़ की बनी डामर और सीमेंट से बड़ी सड़कों का लोकार्पण किया।
टोंक में भाजपा जिला परिषद के सदस्य जगदीश चौधरी और लादू बढ़ाना ने भाजपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर टोंक के जिला अध्यक्ष हरी प्रसाद बेरवा ने कहा कि सचिन पायलट 36 कॉम ओके देता है और हम इन्हें एक बार पहले से अधिक वोटों से चुनाव जीत आएंगे। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट भाईचारे और एकता का प्रतीक है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रामविलास चौधरी ने भी कहा कि सचिन पायलट को फिर से विधायक बनाने के लिए हम एकजुट होकर काम करेंगे। चाकसू से कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि सचिन पायलट ने हमेशा ही नौजवानों के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि जो वादे किए हैं उन्हें आगे निभाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट के कारण ही मैं चाकसू से विधायक बना हूं । उन्होंने सचिन पायलट से आग्रह करते हुए कहा कि नौजवानों के जो सपने आपने दिखाएं उन्हें आप पूरा करेंगे ऐसा मैं नौजवानों को विश्वास दिलाता हूं।