Ahmedabad :गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज राज्य की 89 सीटों पर मतदान हो रहा है। दोपहर के 3 बजे तक 48.29% वोटिंग हुई है।
AAP के सीएम कैंडिडेट आईडी लाना भूले
द्वारका के खंभालिया में मतदान करने पहुंचे AAP के सीएम कैंडिडेट अपना आईकार्ड घर पर ही भूल आए थे। इसके चलते उन्हें 45 मिनट तक इंतजार करना पड़ा। वहीं, क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी जामनगर-नॉर्थ से बीजेपी कैंडिडेट हैं। लेकिन, वोटर आईडी में उनका नाम राजकोट में आता है। इसलिए उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ राजकोट में मतदान किया।
राज्य के 19 जिलों में आने वाली इन सीटों पर 788 उम्मीदवार मैदान में हैं। पहले फेज में दो करोड़ से ज्यादा वोटर अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। पहले फेज की कुल 89 सीटों में से भाजपा के पास सबसे ज्यादा 58, कांग्रेस के पास 26 और BTP के पास 2, NCP के पास एक सीट है।
गुजरात में पहले फेज के लिए वोटिंग सुबह 8 बजे शुरू हुई। आज जिन सीटों पर खास नजर रहेगी, वे हैं- जामनगर, मोरबी, कच्छ, राजकोट, पोरबंदर और जूनागढ़।
पहले फेज की कुल 89 सीटों में से छह से सात सीटें ऐसी हैं, जहां केजरीवाल की आम आदमी पार्टी यानी AAP का असर है। इनमें से छह सीटें सूरत जिले की हैं। वहीं, एक सीट द्वारका जिले में है। द्वारका की खंभालिया सीट से AAP के CM कैंडिडेट ईशुदान गढ़वी मैदान में हैं।