अहमदाबाद:-डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस पर पहली जीत हासिल की। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई को 55 रन से मात दी। यह मौजूदा सीजन में 50+ रन की चौथी जीत है। लीग के इतिहास में मुंबई नौवीं बार 200+ का स्कोर चेज करने में नाकाम हुई है।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टडियम में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 207 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज 20 ओवर में 9 विकेट पर 152 रन ही बना सके।
ऐसे गिरे मुंबई के विकेट…
- पहला: दूसरे ओवर की आखिरी बॉल पर हार्दिक पंड्या ने रोहित शर्मा को कॉट एंड बोल्ड किया।
- दूसरा : 8वें ओवर की तीसरी बॉल पर राशिद खान ने ईशान किशन को जोशुआ लिटिल के हाथों कैच कराया।
- तीसरा : 8वें ओवर की आखिरी बॉल पर राशिद खान ने तिलक वर्मा को LBW कर दिया।
- चौथा: नूर अहमद ने 11वें ओवर की दूसरी बॉल पर कैमरून ग्रीन को बोल्ड कर दिया।
- पांचवां : 11वें ओवर की चौथी बॉल पर नूर अहमद ने टिम डेविड को अभिनव मनोहर के हाथों कैच कराया।
- छठा: 13वें ओवर की आखिरी बॉल पर नूर अहमद ने सूर्यकुमार को कॉट एंड बोल्ड किया।
- सातवां : 18वें ओवर की पहली बॉल पर पीयूष चावला रनआउट हो गए।
- आठवां : 18वें ओवर की आखिरी बॉल पर मोहित शर्मा ने नेहल को शमी के हाथों कैच कराया।
मुंबई की धीमी शुरुआत, पावरप्ले में महज 29 रन बनाए
208 रन के टारगेट चेज करते उतरी मुंबई की शुरुआत धीमी रही। टीम ने 6 ओवर में एक विकेट गंवाकर 29 रन बनाए। यह मौजूदा सीजन का पावरप्ले में दूसरा लो स्कोर है। इससे पहले राजस्थान ने गुजरात के खिलाफ दो विकेट पर 26 रन जोड़े थे।
यहां से गुजरात की पारी…
गिल ने जमाया अर्धशतक, मिलर-मनोहर की अर्धशतकीय साझेदारी
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टडियम में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया।
गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 207 रन बनाए। ओपनर शुभमन गिल (56 रन) ने सीजन का तीसरा अर्धशतक जमाया, जबकि डेविड मिलर 46 और अभिनव मनोहर 42 रन बनाकर आउट हुए वहीं, राहुल तेवतिया ने 5 बॉल पर 20 रन बनाए।
पीयूष चावला को दो विकेट मिले। अर्जुन तेंदुलकर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, रिले मेरेडिथ और कुमार कार्तिकेय को एक-एक विकेट मिला।
ऐसे गिरे गुजरात के विकेट…
- पहला: अर्जुन तेंदुलकर ने तीसरे ओवर की पहली बॉल पर साहा को विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच कराया।
- दूसरा: 7वें ओवर की पहली बॉल पर पीयूष चावला ने हार्दिक पंड्या को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया।
- तीसरा : 12वें ओवर की पहली बॉल पर कुमार कार्तिकेय ने गिल को सूर्यकुमार के हाथों लॉन्ग ऑन पर कैच कराया।
- चौथा: 13वें ओवर की दूसरी बॉल पर पीयूष चावला ने विजय शंकर को टिम डेविड के हाथों कैच कराया।
- पांचवां : 19वें ओवर की पहली बॉल पर रिले मेरेडिथ ने अभिनव मनोहर को जेसन बेहरेनडॉर्फ के हाथों कैच कराया।
- छठ: आखिरी ओवर में जेसन बेहरेनडॉर्फ ने डेविड मिलर को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया।
मिलर-मनोहर ने 71 रन जोड़े
डेविड मिलर और अभिनव मनोहर ने मिडिल ऑर्डर में अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम का स्कोर 150 पार पहुंचाया। दोनों ने 35 बॉल पर 71 रन जोड़े। इस साझेदारी को मेरेडिथ ने मनोहर को आउट कर तोड़ा।
गिल ने सीजन का तीसरा अर्धशतक जमाया
शुभमन गिल 56 रन बनाकर आउट हुए। गिल ने 30 बॉल पर हाफ सेंचुरी पूरी की। उन्होंने करियर का 17वां अर्धशतक जमाया। इस सीजन में उन्होंने तीसरी फिफ्टी जमाई।
गुजरात ने पावरप्ले में बनाए 50 रन
गुजरात की शुरुआत मिलीजुली रही। टीम ने 6 ओवर के खेल में 50 रन बनाए, हालांकि डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात को एक झटका भी लगा। अर्जुन तेंदुलकर ने ऋद्धिमान साहा को 4 रन पर पवेलियन की राह दिखाई।
फोटोज में देखिए गुजरात-मुंबई मैच का रोमांच….
2 बदलाव के साथ उतरी मुंबई इंडियंस, गुजरात बिना चेंज के उतरी
रोहित शर्मा ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। ऋतिक शौकीन की जगह कुमार कार्तिकेय और जोफ्रा आर्चर की जगह रिले मेरेडिथ को मौका मिला है। वहीं, डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात की प्लेइंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल बडेरा, रिले मेरेडिथ, अर्जुन तेंदुलकर, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : जोश लिटिल, दासुन शनाका, आर साई किशोर, केएस भरत, शिवम मावी।
गुजरात टाइटंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, अभिनव मनोहर, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, शम्स मुलानी, विष्णु विनोद, संदीप वारियर।