मुंबई को हराकर गुजरात फाइनल मे:62 रन से जीता गुजरात;मोहित ने 5 विकेट लिए

Front-Page Sports TATA IPL - 2023

अहमदाबाद:-ओपनर शुभमन गिल (129) की विस्फोटक पारी के दम पर डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस को 62 रन से हराया। इस जीत से हार्दिक पंड्या की टीम लगातार दूसरी बार IPL के फाइनल में पहुंच गई है। GT लीग में लगातार दो सीजन के फाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी है।

हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम अब 28 मई को इसी मैदान पर एमएस धोनी की कैप्टेंसी में खेल रही CSK के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलेगी। यदि पंड्या धोनी को मात देने में कामयाब हो जाते हैं, तो लगातार दूसरा खिताब जीतने वाली IPL इतिहास की तीसरी टीम बन जाएगी।

अहदाबाद में मुंबई ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 233 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम 18.2 ओवर में 171 रन पर ऑलआउट हो गई।

ऐसे गिरे मुंबई के विकेट

  • पहला: पहले ओवर की 5वीं बॉल पर नेहल वाधेरा को मोहम्मद शमी ने विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया।
  • दूसरा: तीसरे ओवर की दूसरी बॉल पर मोहम्मद शमी ने रोहित शर्मा को जोशुआ लिटिल के हाथों कैच कराया।
  • तीसरा: छठे ओवर की आखिरी बॉल राशिद खान ने फुलर लेंथ फेंकी। तिलक वर्मा स्वीप खेलने की कोशिश में बोल्ड हो गए।
  • चौथा: 12वें ओवर की दूसरी बॉल पर जोशुआ लिटिल ने कैमरून ग्रीन को बोल्ड कर दिया।
  • पांचवां: 15वें ओवर की तीसरी बॉल पर मोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव को बोल्ड कर दिया।
  • छठा: 15वें ओवर पांचवीं बॉल पर मोहित शर्मा ने विष्णु विनोद को कप्तान पंड्या के हाथों कैच कराया।
  • सातवां: 16वें ओवर की तीसरी बॉल पर राशिद खान ने टिम डेविड को LBW कर दिया।
  • आठवां: 17वें ओवर की पहली बॉल पर मोहित शर्मा ने क्रिस जॉर्डन को साई सुदर्शन के हाथों कैच कराया।

सूर्या ने तिलक और ग्रीन के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप की
पावरप्ले में 2 विकेट गिरने के बाद तिलक वर्मा ने बड़े-बड़े शॉट्स लगाए। उन्होंने 14 गेंद पर 43 रन की पारी खेली और सूर्यकुमार यादव के साथ महज 22 गेंद पर 51 रन बनाए। तिलक के बाद कैमरून ग्रीन और सूर्या ने 32 गेंदों पर 51 रन जोड़े। ग्रीन 20 बॉल में 30 रन बनाकर आउट हुए।

पावरप्ले में गंवाए 3 विकेट
234 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मुबंई की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में नेहल वाधेरा आउट हो गए, दूसरे ओवर में कैमरून ग्रीन रिटायर्ड हर्ट हो गए और तीसरे ओवर में रोहित शर्मा को मोहम्मद शमी ने चलता कर दिया। नंबर-5 पर उतरे तिलक वर्मा ने 14 ही गेंदों पर 43 रन बनाए, लेकिन पावरप्ले की आखिरी गेंद पर राशिद खान का शिकार हो गए। टीम ने 6 ओवर में 3 विकेट पर 72 रन बनाए।

गिल की विस्फोटक सेंचुरी, गुजरात ने बनाया प्लेऑफ का सबसे बड़ा टोटल
डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 234 रन बनाए। यह प्लेऑफ का सबसे बड़ा स्कोर है।

गिल ने 49 बॉल पर सेंचुरी पूरी की। वे प्लेऑफ में शतक जमाने वाले सबसे युवा बैटर बने हैं। गिल के अलावा, साई सुदर्शन ने 31 बॉल पर 43 रन की पारी खेली। आखिरी में कप्तान हार्दिक पंड्या ने 13 बॉल में दो चौके और दो छक्के समेत 28 रन बनाए।

मुंबई को पीयूष चावला और आकाश मधवाल ने एक-एक विकेट दिलाया।

ऐसे गिरे गुजरात के विकेट

  • पहला: पीयूष चावला ने 7वें ओवर की तीसरी बॉल पर ऋद्धिमान साहा को विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच कराया।
  • दूसरा : 17वें ओवर की 5वीं बॉल पर आकाश मधवाल ने शुभमन गिल को टिम डेविड के हाथों कैच कराया।

सुदर्शन रिटायर्ड आउट, लीग के तीसरे बैटर
साई सुदर्शन 31 बॉल पर 43 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हो गए। वे अपनी पारी में 5 चौके और एक छक्का ही जमा सके। साई रिटायर्ड आउट होने वाले सीजन के तीसरे खिलाड़ी बने। इससे पहले, अथर्व तायड़े और रविचंद्रन अश्विन रिटायर्ड आउट हुए थे।

गिल ने 49 बॉल पर जमाया शतक
गुजरात के ओपनर शुभमन गिल ने करियर की तीसरा शतक जमाया। उन्होंने 49 बॉल पर सेंचुरी पूरी की। गिल ने मौजूदा सीजन का तीसरा शतक जमाया है। इतना ही नहीं, यह गिल के करियर का तीसरा IPL शतक भी है। गिल ने 60 बॉल की पारी में 215.00 के स्ट्राइक रेट से 129 रन बनाए। उन्होंने 7 चौके और 10 छक्के शामिल रहे।

गिल प्लेऑफ में सेंचुरी जमाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज हैं।

गिल-सुदर्शन की शतकीय साझेदारी
54 रन पर ऋद्धिमान साहा का विकेट गंवाने के बाद गिल ने साई सुदर्शन के साथ शतकीय साझेदारी की। दोनों ने 64 बॉल पर 138 रन जोड़े। इस साझेदारी को आकाश मधवाल ने तोड़ा। उन्होंने गिल का विकेट लिया।

गिल-साहा की 50+ पार्टनरशिप
गुजरात के ओपनर शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा के बीच अर्धशतकीय ओपनिंग साझेदारी हुई। शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा के ओपनिंग पेयर ने 38 बॉल पर 54 रन जोड़े। इस साझेदारी को पीयूष चावला ने साहा को आउट करके तोड़ा।

पावरप्ले में रंग में नजर आए गिल-साहा
पावरप्ले में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने शानदार शुरुआत की। टीम के दोनों ओपनर रंग में नजर आए। 6 ओवर के खेल में टीम ने 50 रन बनाए। गिल और साहा क्रीज पर सुरक्षित रहे।

फोटोज में देखिए गुजरात-मुंबई मैच का रोमांच….

एक बदलाव के साथ उतरी MI, GT में दो चेंज
रोहित शर्मा ने इस अहम मुकाबले के लिए एक बदलाव किया है, जबकि हार्दिक पंड्या की टीमें दो बदलाव हुए हैं। मुंबई में ऋतिक शौकीन की जगह कुमार कार्तिकेय की वापसी हुई है। साथ ही गुजरात में जोशुआ लिटिल और साई सुदर्शन की वापसी हुई है, जबकि दासुन शनाका और दर्शन नालकंडे बेंच पर हैं।

देखिए प्लेइंग-11…

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरनडॉर्फ और आकाश मधवाल।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: रमनदीप सिंह, विष्णु विनोद, नेहल वाधेरा, संदीप वॉरियर्स और राघव गोयल।

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और नूर अहमद।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: जोशुआ लिटिल, श्रीकर भरत, ओडियन स्मिथ, आर साई किशोर और शिवम मावी।