जयपुर:-डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स पर चौथी जीत दर्ज की है। टीम ने राजस्थान को उसी के होमग्राउंड पर 9 विकेट से हराया। इसी के साथ पंड्या की कप्तानी वाली टीम ने राजस्थान से अपने घर में मिली पिछली हार का हिसाब भी बराबर कर लिया है। अब तक दोनों टीमों के बीच चार IPL मुकाबले खेले गए हैं, इनमें से गुजरात ने 3 और राजस्थान ने एक जीत हासिल की है।
मौजूदा सीजन की बात करें तो यह गुजरात की 7वीं जीत है। टीम के टेबल में 14 अंक हो गए हैं। गुजरात प्लेऑफ में प्रवेश करने से एक जीत दूर है।
सवाई मान सिंह स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम 17.5 ओवर में 118 रन पर ऑलआउट हो गई। 118 रन का टारगेट गुजरात ने एक विकेट खोकर 13.5 ओवर में हासिल कर लिया।
सबसे पहले टर्निंग पॉइंट्स
- राशिद-नूर की गेंदबाजी टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान ने 60 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए। यहां से अफगानिस्तान के राशिद खान और नूर अहमद ने लगातार विकेट लेकर रॉयल्स को बैकफुट पर धकेल दिया। दोनों ने मिलकर 5 विकेट लिए और राजस्थान 118 पर ही ऑलआउट हो गई।
- गिल-साहा की पार्टनरशिप जयपुर की मुश्किल पिच पर 119 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात को ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने 71 रन की पार्टनरशिप कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
- पंड्या की आक्रामक बैटिंग 10वें ओवर में गिल के आउट होने के बाद बैटिंग करने आए कप्तान हार्दिक पंड्या ने पहली बॉल से आक्रामक बल्लेबाजी की। उन्होंने 15 गेंद पर ही 39 रन बनाकर टीम को 14वें ओवर में जीत दिला दी।
ऐसे गिरे गुजरात के विकेट
- पहला: 10वें ओवर की चौथी बॉल पर चहल ने गिल को विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों स्टंप कराया।
71 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप
गुजरात को शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने संभली हुई शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 59 गेंद पर 71 रन जोड़े। गिल 35 गेंद में 36 रन बनाकर युजवेंद्र चहल का शिकार हुए और ये पार्टनरशिप टूटी।
पावरप्ले में विकेट नहीं गंवाया
119 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात को पावरप्ले में शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावरप्ले के 6 ओवरों में बगैर नुकसान के टीम का स्कोर 49 तक पहुंचा दिया।यहां से राजस्थान की पारी…
राजस्थान 118 रन पर ऑलआउट, राशिद खान ने झटके 3 विकेट
सवाई मान सिंह स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम 17.5 ओवर में 118 रन पर ऑलआउट हो गई। यह मौजूदा सीजन का पहली पारी में सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले, 10वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 अप्रैल 2023 को लखनऊ में 121 रन का स्कोर बनाया था। दूसरी पारी की बात करें तो लखनऊ बेंगलुरु के खिलाफ 108 रन पर ऑलआउट हुई थी।
राजस्थान की ओर से कप्तान संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए।
ऐसे गिरे राजस्थान के विकेट…
- पहला: दूसरे ओवर की चौथी बॉल पर हार्दिक पंड्या ने बटलर को मोहित शर्मा के हाथों कैच कराया।
- दूसरा: छठे ओवर की पहली बॉल पर यशस्वी जायसवाल रनआउट हो गए।
- तीसरा: 7वें ओवर की 5वीं बॉल पर जोशुआ लिटिल ने संजू सैमसन को पंड्या के हाथों कैच कराया।
- चौथा: 8वें ओवर की आखिरी बॉल पर राशिद खान ने अश्विन को बोल्ड कर दिया।
- पांचवां : 10वें ओवर की दूसरी बॉल पर राशिद खान ने रियान पराग को LBW कर दिया।
- छठा: 12वें ओवर की तीसरी बॉल पर नूर अहमद ने पड्डीकल को बोल्ड कर दिया।
- सातवां: 14वें ओवर की पहली बॉल पर नूर अहमद ने ध्रुव जुरैल को LBW कर दिया।
- आठवां : 15वें ओवर की पहली बॉल पर राशिद खान ने हेटमायर को LBW कर दिया।
- नौवां : 17वें ओवर की तीसरी बॉल पर शमी ने ट्रेंट बोल्ट को बोल्ड कर दिया।
- दसवां : 18वें ओवर की 5वां बॉल पर एडम जंपा रनआउट हो गए।
पावरप्ले में राजस्थान के दोनों ओपनर्स लौटे
राजस्थान की शुरुआत औसत रही। टीम ने 6 ओवर के खेल में दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए, हालांकि मेजबानों ने 50 रन भी बनाए। जोस बटलर 8 और जायसवाल 14 रन बनाकर आउट हुए।
फोटोज में देखें राजस्थान-गुजरात मैच का रोमांच….
राजस्थान में जंपा की वापसी, गुजरात में बदलाव नहीं
टीम में जेसन होल्डर की जगह एडम जंपा की वापसी हुई है। वहीं, गुजरात में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11…
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पड्डीकल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बोल्ट, एडम जंपा, युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : नवदीप सैनी, रियान पराग, केएम आसिफ, कुलदीप सेन।
गुजरात टाइटंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : शुभमन गिल, साईं किशोर, श्रीकर भरत, साईं सुदर्शन, शिवम मावी।