Gujarat Bridge Collapse Live: आज मोरबी जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बाइडन ने भी हादसे पर जताया शोक

Front-Page National

Ahmedabad : मोरीबी पुल हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी घटनास्थल पहुंचेंगे। आज मोरीब पहुंचकर वह हालात का जायजा लेंगे। इस दौरान वह मृतकों के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे और मोरबी सिविल अस्पताल का दौरा कर घायलों का हालचाल जानेंगे। 

इस बीच मोरबी हादसे में बचाव अभियान फिर शुरू  किया है .. मोरबी पुल हादसे में बचाव अभियान तीसरे दिन भी जारी है। सुबह होते ही नौसेना व एनडीआरएफ की टीम ने बचाव अभियान शुरू कर दिया। 

मोरबी हादसे के बाद अहमदाबाद नगर निकाय एक्शन में आ गया है। इसके बाद साबरमती नदी पर बने अटल ब्रिज पर जाने वालों की संख्या तय कर दी गई है। अब इस पुल पर एक बार में 3000 लोग ही जा सकेंगे। इस ब्रिज का उद्धाटन 27 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। 

मोरबी में हुए हादसे पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि हमारी संवेदनाएं इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ हैं। बता दें मोरबी हादसे में 134 लोगों की मौत के अलावा 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। 

सुप्रीम कोर्ट में दायर एक याचिका में #MorbiBridgeCollap पर जांच शुरू करने के लिए शीर्ष अदालत के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की देखरेख में एक न्यायिक आयोग को तुरंत नियुक्त करने का निर्देश देने की मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *