गुजरात में दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग, 8 को परिणाम, 3,24,422 नए मतदाता पहली बार डालेंगे वोट
भारत निर्वाचन आयोग ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए चुनाव की घोषणा कर दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने विधानसभा चुनावों की घोषणा करते हुए कहा कि 1 और 5 दिसंबर को मतदान होंगे, जिसकी मतगणना 8 दिसंबर को होगी।
निर्वाचन आयोग गुरुवार यानी आज गुजरात विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि “मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में 3,24,422 नए मतदाता इस बार पहली बार मतदान करेंगे। कुल मतदान केंद्र की संख्या 51,782 है। राज्य में स्थापित मतदान स्थलों में से कम से कम 50% मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी।
शिपिंग कंटेनर में बनाए जाएंगे पोलिंग बूथ
मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव कुमार ने कहा कि “इस बार चुनाव आयोग अनूठी पहल करने जा रहा है, जिसके पीछे का उद्देश्य कोई मतदाता वोट देने के अधिकार से न छूटे। उन्होंने बताया कि इसके लिए 217 मतदाताओं के लिए भरूच जिले के आलियाबेट में एक शिपिंग कंटेनर में पोलिंग बूथ स्थापित किया जाएगा। इससे पहले इन मतदाताओं ने वोट डालने के लिए 82 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था।”
2 चरणों में होगा गुजरात विधानसभा चुनाव
गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरण में होगा, जिसमें पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। इसके बाद दोनों चरणों की वोटों की गिनती 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ होगी I
विधानसभा चुनाव की घोषणा के पहले ही सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री व AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार गुजरात दौरे पर जा रहे हैं, जहां वह रैली को संबोधित करने के साथ कई चुनावी वादे भी कर रहे हैं।