गुजरात का गणित:इस बार 5% कम वोटिंग, 25 साल में जब-जब वोट प्रतिशत गिरा BJP की सीटें घटीं I

Front-Page Politics

अहमदाबाद :- गुजरात में इस बार फर्स्ट फेज में 63.31% वोट पड़े, जबकि सेकेंड फेज में 5 बजे तक 58.68% वोटिंग हो चुकी है। दूसरे फेज का यह आंकड़ा देर रात तक 64 से 65 फीसदी तक जा सकता है। इतना भी हुआ तो एवरेज वोटिंग करीब 64% होगी। पिछली बार गुजरात में 69.2% वोट पड़े थे। यानी इसमें करीब 5% गिरावट आती दिख रही है। बीते पांच चुनावों के आंकड़े देखें तो जब-जब वोट प्रतिशत गिरा है भाजपा को नुकसान और कांग्रेस को फायदा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *