गुजरात टाइटंस की लगातार दूसरी जीत,RCB को 8 विकेट से हराया

Front-Page Sports TATA IPL 2025

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस (GT) ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 8 विकेट से शिकस्त दी। बुधवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात ने 170 रनों का लक्ष्य 17.5 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया

जोस बटलर ने 39 गेंदों में नाबाद 73 रन की विस्फोटक पारी खेली, जबकि शेरफन रदरफोर्ड (नाबाद 30 रन, 18 गेंद) ने अहम योगदान दिया। साई सुदर्शन (49 रन) ने भी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। RCB की ओर से जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 विकेट लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने लियम लिविंगस्टन (54 रन) की अर्धशतकीय पारी के दम पर 170 रन बनाएजितेश शर्मा (33) और टिम डेविड (32) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। गुजरात के गेंदबाज मोहम्मद सिराज (3 विकेट), साई किशोर (2 विकेट), अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा और ईशांत शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की।

प्वाइंट्स टेबल में बदलाव

  • गुजरात टाइटंस ने लगातार दूसरी जीत दर्ज कर 4 अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया।
  • RCB को इस सीजन में पहली हार मिली, जिससे टीम पहले स्थान से फिसलकर तीसरे स्थान पर पहुंच गई।
  • पंजाब किंग्स 4 अंकों और 1.485 के नेट रन रेट के साथ पहले स्थान पर आ गई, जबकि दिल्ली कैपिटल्स दूसरे स्थान पर है।

टीम XI

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा।