सनराइजर्स हैदराबाद को IPL 2025 में एक और हार का सामना करना पड़ा है। हैदराबाद को अपने होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से हराया। यह हैदराबाद की लगातार चौथी हार है, जबकि गुजरात ने लगातार तीसरा मुकाबला अपने नाम किया है।
153 रन के लक्ष्य को गुजरात ने महज 16.4 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 61 रन की जिम्मेदारी भरी पारी खेली, जबकि शेरफेन रदरफोर्ड 35 रन बनाकर नाबाद लौटे। इससे पहले हैदराबाद के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए।
गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 152 रन ही बना सकी। नीतीश कुमार रेड्डी (31 रन) और हेनरिक क्लासेन (27 रन) के बीच ही एकमात्र फिफ्टी प्लस साझेदारी हुई। गुजरात के लिए मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि साई किशोर और प्रसिद्ध कृष्णा को 2-2 विकेट मिले।
पॉइंट्स टेबल पर असर
इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस के 4 मैचों में 6 अंक हो गए हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की यह 5 मैचों में चौथी हार रही, और टीम सिर्फ 2 अंकों के साथ सबसे निचले यानी 10वें पायदान पर पहुंच गई है।
प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, वॉशिंगटन सुंदर, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर: शेरफेन रदरफोर्ड
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कमिंडु मेंडिस, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी।
इम्पैक्ट प्लेयर: सिमरजीत सिंह