हमास ने बंधकों का वीडियो रिलीज किया:इजराइल ने इसे प्रोपागेंडा बताया;फिलिस्तीनियों को फोन पर गाजा छोड़ने की चेतावनी

Front-Page International

इजराइल-हमास जंग का आज 24वां दिन है। इस बीच हमास ने बंधकों का एक वीडियो जारी किया है। 76 सेकेंड के वीडियो में तीन इजराइली महिलाएं दिख रही हैं। इसमें एक महिला कह रही है- इजराइल के प्रधनमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू लोगों की सुरक्षा करने में नाकाम रहे। उसने रिहाई के लिए प्रीजनर स्वैप का प्रपोजल मानने की अपील की है।

हमास ने 200-250 लोगों को बंधक बनाया है। अब तक सिर्फ 4 बंधक आजाद किए गए हैं। वहीं, हमास के जारी किए गए वीडियो को इजराइल ने प्रोपागेंडा बताया है। सरकार का कहना है- हम बंधकों को वापस लाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं।

फिलिस्तीनियों को फोन पर गाजा छोड़ने की चेतावनी
अल जजीरा की रिपोर्टर ने बताया कि गाजा सिटी में रह रहे लोगों को फोन पर शहर खाली करने की चेतावनी दी जा रही है। पत्रकार युम्ना अल सईद ने कहा- मेरे परिवार को इजराइली सेना की तरफ से एक फोन आया। इसमें कहा गया कि फौरन गाजा छोड़ दें।

इसके पहले सेना ने आसमान से पर्चे गिराए थे। इन पर लिखा था- हमास के हमलों की वजह से इजराइली सेना जवाब दे रही है। जिन इमारतों में हमास काम कर रहा है, उन्हें तबाह कर दिया जाएगा।