हनुमान बेनीवाल बोले-फिर से शुरू हो छात्रसंघ चुनाव:कहा-राजस्थान यूनिवर्सिटी में बेवजह छात्रों पर हुआ लाठीचार्ज,गिरफ्तार छात्रों को छोड़े सरकार

Jaipur Rajasthan

राजस्थान में छात्र संघ चुनाव फिर से शुरू करने को लेकर एक बार फिर सियासत शुरू हो गई है। गुरुवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से छात्र संघ चुनाव फिर से शुरू करने की मांग की है।

बेनीवाल ने कहा- कांग्रेस सरकार ने छात्र संघ चुनाव बंद कर युवाओं की आवाज को कमजोर करने का काम किया था। जिसमें सुधार करते हुए बीजेपी सरकार को फिर से छात्रसंघ चुनाव का आयोजन करवाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी में हुए लाठीचार्ज और छात्रों की गिरफ्तारी पर भी नाराजगी जाहिर की।

छात्र संघ चुनाव का आयोजन बेहद जरूरी

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में युवाओं को सक्रिय राजनीति में आने के लिए छात्र संघ चुनाव ही एक माध्यम है। इसके साथ ही यूनिवर्सिटीज और कॉलेज में भी आम छात्र अपनी समस्याओं को छात्र नेताओं के माध्यम से ही उठा सकता है। इसलिए छात्र संघ चुनाव का आयोजन बेहद जरूरी है। ताकि आम छात्रों की समस्याओं का कॉलेज और यूनिवर्सिटी के स्तर पर ही समाधान हो सके।

छात्रों की आवाज को दबाने की कोशिश की गई

हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान यूनिवर्सिटी में रिवैल्युएशन के मुद्दे पर हुए लाठीचार्ज पर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आम छात्रों की वाजिब मांग को लेकर जब गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन किया जा रहा था। जिसमें बेवजह पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज कर आम छात्रों की आवाज को दबाने की कोशिश की गई है।

इसके साथ ही प्रदर्शन करने वाले छात्रों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है, जो पूरी तरह गलत है। इसलिए मैने जयपुर पुलिस कमिश्नर को फोन कर गिरफ्तार छात्रों को छोड़ने की भी मांग रखी है अगर समय रहते पुलिस ने छात्रों को नहीं छोड़ा, तो राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सदन में छात्रों की जायज मांग को रखेगी।