सुपरसोनिक विमान पर फिर लौटे हनुमान जी:HAL ने दो दिन पहले हटाया था; बेंगलुरु में एयर शो में दिखाया गया था

Front-Page National

बेंगलुरु:-हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के HLFT-42 फुल-स्केल मॉडल के टेल पर एक बार फिर भगवान हनुमान का स्टिकर लगा दिया गया है। दो दिन पहले ही इसे हटाया गया था। बेंगलुरु में हुए एयर शो में HLFT-42 को लॉन्च किया गया था। इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा इसी स्टिकर की थी।

हनुमान जी की फोटो के साथ लिखा था- तूफान आ रहा है
बेंगलुरु में एयरो इंडिया शो के शुरुआती दिन सोमवार को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के सुपरसोनिक ट्रेनर HLFT-42 की टेल पर बने हनुमान जी का स्टिकर चर्चा में रहा था। स्टीकर के साथ मैसेज भी लिखा था- The Storm Is Coming यानी तूफान आने वाला है।

HLFT-42 फाइटर ट्रेनर को देश के पहले स्वदेशी एयरक्राफ्ट मारुत का सक्सेसर बताया जा रहा है। इसके मॉडल से हनुमान जी की तस्वीर हटाने पर HAL के चेयरमैन सीबी अनंतकृष्ण ने कहा, “विमान की टेल पर स्टिकर किसी इरादे से नहीं लगाया गया था। न ही किसी इरादे से हटाया गया।” वहीं HAL के डायरेक्टर डॉ. डीके सुनील ने कहा था कि स्टिकर हटाने का फैसला इंटरनल है।

डबल इंजन फाइटर ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट है HLFT- 42
HLFT-42 नए पायलट्स को मॉडर्न वॉर टेक्नीक सिखाने के लिए बनाया गया है। एयरो इंडिया शो में इसका प्रोटोटाइप दिखाया गया। यह प्लेन फ्लाई बाय वायर (FBW) कंट्रोल सिस्टम के साथ एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड एरे (AESA), इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर (EW) सूट, इन्फ्रारेड सर्च एंड ट्रैक (IRST) जैसी एवियोनिक सुविधाओं से लैस होगा। कंपनी ने अभी इसे कोई नाम नहीं दिया है।

मौजूदा ट्रेनर और मिग-21 के बीच गैप कम करेगा HALT-42
HALT-42 एयरक्राफ्ट वर्तमान ट्रेनर एयरक्राफ्ट हॉक आई-132, सबसोनिक ट्रेनर और मिग-21 के बीच के गैप को कम करेगा। यह एयरक्राफ्ट डबल इंजन वाला नेक्सच जेन सुपरसोनिक ट्रेनर है। एयरक्राफ्ट एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड एरे, इलेक्ट्रिक वारफेयर सूट, इंफ्रारेड सर्च एंड ट्रैक और फ्लाई बाई वायर कंट्रोल सिस्टम से लैस है।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सीबी अनंतकृष्णन ने बताया कि HAL के पास 84,000 करोड़ रुपए के ऑर्डर बुक हैं। जबकि 50 हजार करोड़ रुपए के ऑर्डर पाइपलाइन में हैं। एयर शो के दौरान अर्जेंटीना ने 15 और मिस्र ने 20 लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट ‘तेजस’ को खरीदने में रुचि दिखाई है।

PM ने कहा था- ये सिर्फ शो नहीं, देश की ताकत है

13 फरवरी से 17 फरवरी तक चलने वाला शो मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड प्लान के मुताबिक स्वदेशी टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित करने और विदेशी कंपनियों के साथ साझेदारी बनाने पर केंद्रित है। इसकी थीम ‘द रनवे टु ए बिलियन अपॉर्च्युनिटीज’ है।

शो के उद्घाटन के दौरान PM मोदी ने कहा, ‘पहले यह सिर्फ एयर शो था, लेकिन अब ये भारत की ताकत बनकर उभर रहा है। कोरोना काल के बाद पहली बार इस शो में दर्शक भी शामिल हो रहे हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *