Jaipur : राजधानी जयपुर के जयपुरिया हॉस्पिटल के अधीक्षक के खिलाफ हॉस्पिटल की सीनियर महिला नर्सिंग ऑफिसर ने जानबूझकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। नर्सिंग ऑफिसर ने हॉस्पिटल के ही अपराजिता केंद्र में शिकायत दर्ज करवाई है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री और हेल्थ मिनिस्टर को लेटर लिखकर न्याय दिलाने की मांग की है। नर्सिंग ऑफिसर ने आरोप लगाया कि अधीक्षक उन्हें और उनके पति को पिछले डेढ़ साल से प्रताड़ित कर रहे हैं और हॉस्पिटल परिसर स्थित क्वार्टर खाली करके दूसरी जगह जाने के लिए धमका रहे हैं। डॉक्टर के प्रताड़ित करने से तंग आकर जब महिला नर्सिंग ऑफिसर ने डॉक्टर के खिलाफ अपराजिता केंद्र में शिकायत दर्ज करवाई तो उसके कुछ ही घंटे बाद उनके पति और हॉस्पिटल में नेत्र सहायक को एपीओ करके निदेशालय के लिए रिलीव कर दिया।
नर्सिंग ऑफिसर ने बताया कि अधीक्षक लंबे समय से न केवल उन्हें बल्कि हॉस्पिटल के दूसरे स्टाफ को भी प्रताड़ित कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि 27 फरवरी को डॉक्टर उनके घर (क्वार्टर) पर पहुंचे और वहां उनके बेटे को धमकाया कि अगर उनके माता-पिता ने क्वार्टर खाली नहीं किया तो उनको नौकरी करना सिखा देंगे। इससे आहत होकर नर्सिंग ऑफिसर ने बुधवार को अपराजिता केंद्र में शिकायत दर्ज करवाई।