हरियाणा में नई चुनी गई बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री 17 अक्टूबर को शपथ ग्रहण करेंगे। इस बीच, महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों की तैयारी भी चल रही है। बीजेपी, विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. के खिलाफ अपनी ताकत दिखाने के लिए 50,000 लोगों की भीड़ जुटाने की योजना बना रही है।
शपथ ग्रहण समारोह की जगह को परेड ग्राउंड से बदलकर शालीमार ग्राउंड करने का निर्णय लिया गया है। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ बीजेपी और सहयोगी दलों के 16 राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।
नए मुख्यमंत्री के चयन के लिए बीजेपी विधायक दल की बैठक 16 अक्टूबर को पंचकूला में आयोजित की जाएगी, जिसमें केंद्रीय नेतृत्व के दो ऑब्जर्वर, गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, भी मौजूद रहेंगे।
भाजपा प्रवक्ता प्रवीण आत्रेय ने बताया कि समारोह में ड्रोन दीदी, प्रगतिशील किसान, सफाई कर्मचारी, उद्योगपति, खिलाड़ी और सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को विशेष आमंत्रण दिया गया है। इनके लिए अलग-अलग बैठने के ब्लॉक बनाए जाएंगे।
शपथ ग्रहण और ऑब्जर्वर की तैयारी के बीच कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पार्टी नेताओं की एक बैठक बुला ली है।