जयपुर:-रविवार सुबह एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत गुरुद्वारा पुरानी चुंगी परिसर में हवामहल विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज ने पौधरोपण की शुरुआत की!जलमहल मंडल की ओर से एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज,वअध्यक्ष कैलाश जांगिड़,सहसंयोजक जगदीश,सत्यपाल आदि के द्वारा पीपल, आम, अमरूद, सागवान, पाकड़ व जामुन के दर्जनों पौधे लगाए गए।!
हवामहल विधायक ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज ने पौधारोपण करते हुए कहा कि बिगड़ते पर्यावरण से धरती का तापमान लगातार बढ़ रहा है। जिससे मानव जीवन जीव-जंतु व पेड़ पौधों पर बुरा असर पड़ रहा है। हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके!कार्यक्रम में शिवकुमार शर्मा,महामंत्री मनोज वशिष्ठ,वार्ड संयोजक वार्ड हीरालाल गुर्जर, रमेश गुर्जर, ठाकुर राय, वीर जैन, घनश्याम सैनी,अमर गुप्ता, पूर्व पार्षद व चेयरमैन राजेश गुप्ता, पार्षद नंदकिशोर सैनी, पार्षद सुरेश सैनी,पार्षद अनिता जैन, तरुण राज पांचाल,सीताराम अग्रवाल, ज्योति बागवानी, रजनी पांडे, पारस वर्मा,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष घनश्याम गुर्जर,विशाल शर्मा ,शुभम शर्मा साथ में मंडल पदाधिकारी महिला मोर्चा पदाधिकारी एवं युवा मोर्चा के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे