हाईकोर्ट ने RCA चुनाव पर लगाई रोक, शुक्रवार को फिर होगी सुनवाई

Jaipur Legal Rajasthan

Jaipur : राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव रद्द हो गए हैं। जिला क्रिकेट संघों की ओर से चुनाव अधिकारी राम लुभाया को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई थी। जिसपर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव स्थगित कर दिए हैं। वहीं इस मामले पर शुक्रवार को लोकपाल समेत विभिन्न लंबित मुद्दों पर फिर सुनवाई होगी।

बता दें कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के लिए 26 सितंबर को नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। जबकि आज नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख थी। वहीं कल 30 सितंबर को वोटिंग और उसके बाद रिजल्ट जारी होना था। लेकिन चुनाव से एक दिन पहले ही हाईकोर्ट ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव को ही स्थगित कर दिया है।

दरअसल, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 30 सितंबर को होने वाले चुनाव के लिए रिटायर्ड आईएएस अधिकारी राम लुभाया को मुख्य चुनाव अधिकारी बनाया गया था। जिसपर नांदू गुड की ओर से राम लुभाया के खिलाफ कोर्ट में शिकायत की गई। जिसमें उन्होंने कहा कि राम लुभाया को राजस्थान सरकार द्वारा लाभ का पद दिया गया है। ऐसे में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे आरसीए का चुनाव लड़ रहे हैं। जिससे पूरी संभावना है कि राम लुभाया मुख्यमंत्री के बेटे को फायदा पहुंचाएंगे। ऐसे में निष्पक्ष चुनाव अधिकारी बनाए जाने तक चुनाव स्थगित किए जाने चाहिए। जिसपर कोर्ट ने नांदू गुट के पक्ष में फैसला सुनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *