HDFC बैंक के एक झटके में डूबे 100000 करोड़ रुपये, 8 फीसदी लुढ़का शेयर

Business Front-Page

Mumbai : शेयर मार्केट से ताल्लुक रखने वाले लोगों के लिए बुधवार का दिन बेहर खराब साबित हुआ है। आज सेंसेक्स 1600 अंक से ज्यादा तक टूटा, जबकि निफ्टी ने भी 450 अंकों से ज्यादा की कमी दर्ज की गई है। शेयर बाजार में आए इस कमी की वजह से निवेशकों के 4 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा घाटा निजी बैंक HDFC को हुआ, क्योकि बैंक ने जितना बीते एक क्वाटर में मुनाफा दर्ज किया था उसका पांच गुना एक ही झटके में बर्बाद हो गया है।

मार्केट में आए इस भूचाल के बीच सबसे ज्यादा घटा HDFC बैंक के इंवेस्टर्स को हुआ है। बुधवार को कंपनी के शेयर में 8 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। बिजनेस के आखिरी समय में HDFC Bank Stock में भारी कमी दर्ज की गई और ये बॉम्बे स्टाक एक्सचेंज पर 8.57 प्रतिशत की भारी कमी के साथ 1535 रुपये के लेवल पर आ गया था। बुधवार को एचडीएफसी का शेयर पूरे दिन रेड लाइन पर ही रहा।