महाकुंभ:वीकेंड पर भारी भीड़,वाहनों की एंट्री बंद,श्रद्धालुओं को पैदल तय करनी पड़ रही दूरी

Breaking-News Front-Page Maha Kumbh Prayagraj 2025 National

प्रयागराज में महाकुंभ के 34वें दिन वीकेंड पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने शनिवार और रविवार को मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री पूरी तरह से रोक दी है। साथ ही सभी तरह के पास रद्द कर दिए गए हैं।

संगम रेलवे स्टेशन भी बंद

भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने दो दिनों के लिए संगम रेलवे स्टेशन बंद करने का फैसला किया है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को संगम से 10-12 किमी पहले ही पार्किंग में रोक दिया जा रहा है। यहां से आगे के सफर के लिए शटल बसों की व्यवस्था की गई है, लेकिन जाम के कारण बसें बेहद धीमी गति से चल रही हैं

रेल से पहुंच रहे श्रद्धालुओं को स्टेशन से पैदल ही मेला क्षेत्र तक जाना पड़ रहा है। पार्किंग और स्टेशन से कुंभ स्थल तक की दूरी 10-15 किमी तक हो रही है, जिसे श्रद्धालु पैदल तय कर रहे हैं।

अब तक 51 करोड़ से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं स्नान

शनिवार शाम 4 बजे तक 1.08 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। 13 जनवरी से अब तक यह संख्या 51.19 करोड़ तक पहुंच चुकी है, जो महाकुंभ के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा आयोजन बताया जा रहा है। 45 दिन तक चलने वाले इस आयोजन के अभी 11 दिन और बाकी हैं।

VIP नेताओं ने संगम में लगाई डुबकी

आज संगम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने स्नान किया।

VIP घाट पर एंट्री को लेकर विवाद

बीजेपी विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी को VIP घाट पर जाने से पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने रोक दिया। इस पर विधायक और सुरक्षाकर्मियों के बीच बहस हो गई। विधायक ने अपना परिचय दिया, जिसके बाद उन्हें अंदर जाने की अनुमति मिल गई।

प्रशासन और सुरक्षाबलों ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सख्त प्रबंध किए हैं, लेकिन वीकेंड की अभूतपूर्व भीड़ के कारण श्रद्धालुओं को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।