जयपुर:-राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों के बाद गुरुवार को पश्चिमी हिस्से में भी मानसून ने दस्तक दे दी। पाली, जालोर, बाड़मेर, जोधपुर में मानसून की एंट्री के साथ ही जमकर बारिश शुरू हो गई।
राजधानी जयपुर में गुरुवार देर रात से शुरू हुआ बारिश का दौर आज सुबह भी जारी है। शहर के अधिकतर इलाकों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। वहीं, मौसम केन्द्र जयपुर ने राजस्थान में अगले 10 दिन प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है।
आज राजस्थान के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। बाकी सभी जिलों में सामान्य बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है।
भरतपुर और जयपुर के आसपास के जिलों में 29-30 जून को भारी से अतिभारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश के 14 जिलों में अब तक मानसून एंट्री ले चुका है।
अजमेर में आज सुबह से छाए हैं बादल
अजमेर में गुरुवार रात को मानसून की पहली झमाझम बारिश ने जमकर भिगोया। रात को करीब आधे घंटे तेज बरसात और बाद में रूक रूक कर रिमझिम बरसात होती रही।शुक्रवार सुबह 6 बजे तक 30 एमएम बरसात दर्ज की गई। बारिश थमने के बाद मौसम सुहावना हो गया है, लेकिन उमस बरकरार है। सुबह से घने काले बादल छाए हुए हैं।
लोगों को गर्मी से मिली राहत
जोधपुर में तेज बारिश के बाद कटला बाजार, चांदपोल समेत अन्य एरिया में पानी भर गया और तेज बहाव से सड़कों पर बहने लगा।जयपुर में बारिश के बाद यहां लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। यहां का तापमान भी कल 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
पिछले 24 घंटे में कहां-कितनी बारिश हुई
- पिछले 24 घंटे के दौरान माउंट आबू, आबू रोड, जालोर, राजसमंद, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा समेत कई शहरों में 2 इंच तक बरसात दर्ज हुई।
- माउंट आबू में कल 38MM, जालोर में 44, डूंगरपुर में 24, जोधपुर में 34, चित्तौड़गढ़ में 17 और पिलानी में 29MM बारिश रिकॉर्ड हुई।
बीसलपुर बांध में आया पानी
अजमेर-टोंक के आसपास बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया के पास अच्छी बारिश होने से कल बीसलपुर बांध में भी पानी की आवक हुई।पानी की आवक होने से बांध के गेज जो हर रोज 2 सेमी. कम हो रहा था वह गुरुवार को अजमेर, जयपुर में सप्लाई के बाद भी (309.73 आरएल मीटर) स्थिर रहा।राजस्थान में अब तक धौलपुर, भरतपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद, सिरोही, जालोर, पाली, अजमेर, करौली, जयपुर, जोधपुर और बाड़मेर में मानसून एंट्री कर चुका है।